Noida News: नोएडा प्राधिकरण पर चल रहा धरना स्थगित हो गया है. यह धरना पिछले तीन महीने से सेक्टर-6 नोएडा प्राधिकरण के दफ्तर के बाहर का चल रहा था.किसानों की मांगों को नोएडा प्राधिकरण ने मान लिया है. सीईओ लोकेश एम के साथ किसानों की बैठक के बाद धरना स्थगित करने की घोषणा की गई. लोकेश एम किसानों के बीच धरना स्थल पर पहुंचे थे. इसके बाद सीईओ ने मांग पूरी करने का आश्वासन दिया. किसानों ने अक्टूबर तक का समय सीईओ को मांग पूरी करने के लिए समय दिया है. किसान नेता सुखबीर का कहना है कि मांगे पूरी नहीं हुईं तो दोबारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा.किसान नेता अतुल यादव ने कहा कि किसानों की एकता ही उनकी ताकत है. स्थाई मोर्चा लगाकर लड़ाई जीती जा सकती है.
संबंधित खबर
और खबरें