Nokia G42 5G vs Moto G42 5G which is better ? 15 हजार रुपये से कम बजट में आनेवाले दो किफायती लेकिन ब्रांडेड स्मार्टफोन्स के बारे में हम आपको बताते हैं. नोकिया और मोटोरोला के ये हैंडसेट्स आपने नाम के साथ-साथ दाम और काम में भी लगभग एक जैसे हैं. आइए जानें ये दोनों एक-दूसरे से कितने अलग हैं-
By Rajeev Kumar | October 15, 2023 10:31 AM
Nokia G42 5G vs Moto G42 5G : फेस्टिव सीजन में खरीदारी की बहार आनेवाली है. ई-कॉमर्स साइट्स के साथ बाजार भी लोगों की जरूरत के प्रोडक्ट्स के साथ सज कर तैयार होने लगे हैं. ऐसे में अगर आप भी स्मार्टफोन खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो हम आपको बताते हैं 15 हजार रुपये से कम बजट में आनेवाले दो किफायती लेकिन ब्रांडेड स्मार्टफोन्स के बारे में. नोकिया और मोटोरोला के ये हैंडसेट्स आपने नाम के साथ-साथ दाम और काम में भी लगभग एक जैसे हैं. नोकिया G42 5G की बड़ी 6 जीबी रैम गेम खेलने के लिए और मोटोरोला मोटो G42 की लोअर 4 जीबी रैम के संबंध में बेहतर है. Nokia G42 5G में Moto G42 (64GB) की तुलना में अधिक इंटरनल मेमोरी (128GB) है. दोनों डिवाइस में मेमोरी कार्ड स्लॉट है. आइए जानें ये दोनों एक-दूसरे से कितने अलग हैं-
Nokia G42 5G vs Moto G42 5G – डिस्प्ले कंपैरिजन
Motorola Moto G42 का स्क्रीन साइज 6.47 इंच है, जो Nokia G42 5G की 6.56 इंच स्क्रीन से कम है. Nokia G42 5G में IPS स्क्रीन प्रकार है, जबकि Motorola Moto G42 में AMOLED स्क्रीन प्रकार है. मोटोरोला के फोन की डिस्प्ले डेंसिटी 411 पीपीआई है और नोकिया के फोन की डिस्प्ले डेंसिटी केवल 269 पीपीआई है. Nokia G42 5G का ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 है, जबकि Motorola Moto G42 का ऐस्पेक्ट रेशियो 20:9 है.
नोकिया G42 5G की बड़ी 6 जीबी रैम गेम खेलने के लिए और मोटोरोला मोटो G42 की लोअर 4 जीबी रैम के संबंध में बेहतर है. Nokia G42 5G में Moto G42 (64GB) की तुलना में अधिक इंटरनल मेमोरी (128GB) है. दोनों डिवाइस में मेमोरी कार्ड स्लॉट है.
Nokia G42 5G vs Moto G42 5G – कैमरा कंपैरिजन
Moto G42 के 50 MP + 8 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरे की तुलना में Nokia G42 5G में 50 MP + 2 MP + 2 MP ट्रिपल रियर कैमरा दिया गया है. यदि आप ढेर सारी सेल्फी लेना चाहते हैं, तो मोटोरोला मोटो जी42 बेहतर विकल्प होगा, क्योंकि इसमें नोकिया जी42 5जी के 8 एमपी फ्रंट कैमरे की तुलना में बेहतर 16 एमपी फ्रंट कैमरा है.
दोनों स्मार्टफोन में एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम है लेकिन Nokia G42 5G वर्जन 13 पर और Moto G42 5G वर्जन 12 पर चलता है.
Nokia G42 5G vs Moto G42 5G – कीमत और लॉन्च
नोकिया G42 5G फोन की लॉन्च डेट 28 जून 2023 है. Nokia G42 5G की कीमत 11999 रुपये है. वहीं, मोटो G42 5G की लॉन्च डेट 4 जुलाई 2022 है. Motorola Moto G42 की कीमत 13999 रुपये है.