Nora Fatehi Birthday : जब कपिल शर्मा के शो पर नोरा फतेही ने किया था हिंदी में रैप, कॉमेडी किंग का ऐसा था रिएक्शन, VIDEO
Nora Fatehi Birthday : बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. बहुत ही कम समय में नोरा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है. नोरा के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते है. एक्टिंग और डांस में आपने उनका जलवा देख लिया है, लेकिन आपने नोरा का ये टैलेंट नहीं देखा होगा. कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में 'दिलबर गर्ल' ने हिंदी में रैप करके दिखाया था.
By Prabhat Khabar Digital Desk | February 6, 2021 11:50 AM
Nora Fatehi Birthday : बॉलीवुड की डांसिंग क्वीन नोरा फतेही (Nora Fatehi) आज अपना 29वां जन्मदिन मना रही हैं. बहुत ही कम समय में नोरा ने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास जगह बना ली है. नोरा के डांस वीडियोज सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो जाते है. एक्टिंग और डांस में आपने उनका जलवा देख लिया है, लेकिन आपने नोरा का ये टैलेंट नहीं देखा होगा. कपिल शर्मा के शो द कपिल शर्मा शो में ‘दिलबर गर्ल’ ने हिंदी में रैप करके दिखाया था.
दरअसल, कुछ महीने पहले कपिल शर्मा के शो में नोरा फतेही और पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के साथ आई हुई थी. दोनों शो में अपने नए गाने नाच मेरी रानी को प्रमोट करने के लिए आए थे. इस दौरान नोरा ने गुरु के साथ मिलकर रैप किया था. इसका प्रोमो वीडियो सोनी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था.
वीडियो में नोरा व्हाइट कलर के गाउन में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. गुरु के साथ मिलकर वो हिंदी में रैप करती है. वो बेहद शानदार तरीके से रैप करती दिख रही है. नोरा का ये अंदाज देखकर अर्चना पूरन सिंह उनके लिए तालियां बजाती है जबकि कपिल भी बहुत खुश होते है. वहीं, वीडियो पर फैंस के खूब सारे कमेंट्स है, जिसमें वो एक्ट्रेस की तारीफ कर रहे है.
वहीं, हाल ही में नोरा फतेही का नया गाना छोड़ देंगे रिलीज हुआ है, जो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है. इस गाने में उनका लुक काफी हटके है, जिसे फैंस खूब पसन्द कर रहे है. इसे परंपरा टंडन ने गाया है और लिरिक्स योगेश दुबे की है. गाने के कंपोजर सचेत-परंपरा हैं.
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में बॉलीवुड फिल्म ‘स्ट्रीट डांसर’ में अहम भूमिका निभाई. इससे पहले नोरा फतेही सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में सुनील ग्रोवर के अपॉजिट नजर आई थीं. बता दें कि नोरा फतेही ने बॉलीवुड में ‘साकी-साकी’, ‘एक तो कम जिंदगानी’, ‘दिलबर’ और ‘कमरिया’ से भी खूब धूम मचाई है. फिल्मों में आने से पहले एक्ट्रेस ने टीवी के धमाकेदार शो ‘बिग बॉस’ से भी पहचान बनाई थी.