Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा से नाराज हुई नोरा फतेही! ऐसा क्या हुआ जो ‘दिलबर गर्ल’ को आया गुस्सा
Moving In With Malaika: मलाइका अरोड़ा का नया शो 'मूविंग इन विद मलाइका' का नया प्रोमो सामने आ गया है. वीडियो में मलाइका के साथ नोरा फतेही दिख रही है. वीडियो पर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है. बता दें कि ये शो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आता है.
By Divya Keshri | December 13, 2022 6:39 AM
Moving In With Malaika: बॉलीवुड की खूबसूरत डीवा मलाइका अरोड़ा कभी अपने लुक्स तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में रहती है. मलाइका का नया शो ‘मूविंग इन विद मलाइका’ शुरू हो चुका है, जिसमें वो अपनी लाइफ से जुड़े कई अनसुने किस्से बताते दिखी. शो का नया प्रोमो आ गया है औऱ इसमें नोरा फतेही और करण जौहर नजर आ रहे है. प्रोमो देखकर लग रहा है कि नोरा और मलाइका किसी बात को लेकर सहमत नहीं हुई.
‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो
‘मूविंग इन विद मलाइका’ का नया प्रोमो आते ही सोशल मीडिया पर छा गया. प्रोमो में मलाइका अरोड़ा, नोरा फतेही और कोरियोग्राफर टेरेंस लुईस से मिलती दिख रही है. मलाइका कहती है, मैंने उसके साथ कई बार काम किया है, मुझे लगा कि वह थोड़ी गर्म और थोड़ी नरम स्वभाव वाली इंसान है. इस बीच तीनों साथ में बैठे दिखते है. टेरेंस फिल्म दिल से का गाना छैंया छैंया पर दोनों को डांस करने का आइडिया देते है, लेकिन इस बात से नोरा सहमत नहीं दिखती.
नोरा फतेही हुई नाराज
प्रोमो में आगे दिखता है कि नोरा फतेही कहती है, मुझे खुद को भी वैल्यू देना है. जिसके बाद नोरा उठती है और चली जाती है. टेरेंस उन्हें मनाने के लिए उनके पीछे जाते दिखते है, लेकिन मलाइका पूरे एटीट्यूड के साथ वही बैठी दिखती है. हालांकि कौन सी बात पर नोरा अपसेट हुई ये क्लियर नहीं हुआ. पूरी बात जानने के बाद पूरे एपिसोड का इंतजार करना होगा. इसपर यूजर्स रिएक्ट कर रहे है.
हाल ही में मलाइका अरोड़ा एक्टर अर्जुन कपूर संग रिश्ते को लेकर कहा था, ‘दुर्भाग्य से ना सिर्फ मैं बूढ़ी हूं, बल्कि एक छोटे शख्स को भी डेट कर रही हूं. मेरा मतलब है कि मुझमें दम है. मेरा मतलब है कि मैं उसका जीवन बर्बाद कर रही हूं, है ना? हर किसी के लिए सिर्फ एक पीएसए, मैं उसका जीवन बर्बाद नहीं कर रही हूं.”