Cincinnati Masters Final: कार्लोस अल्काराज को हराकर जोकोविच ने खिताब पर किया कब्जा

कार्लोस अल्काराज इससे पहले विंबलडन में जोकोविच को हरा चुके थे. उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को हराकर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था. खिताबी टाइटल में दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आमने-सामने हुए थे.

By ArbindKumar Mishra | August 21, 2023 9:49 AM
an image

नोवाक जोकोविच ने तीन सेट तक चले रोमांचक मुकाबले में कार्लोस अलकराज को हराकर सिनसिनाटी मास्टर्स का खिताब जीत लिया है. जोकोविच को खिताब पर कब्जा करने में काफी पसीना बहाना पड़ा.जोकोविच

अल्काराज से पहला सेट हार गये थे जोकोविच, फिर वापसी कर खिताब जीता

कार्लोस अल्काराज ने नोवाक जोकोविच से पहला सेट जीत लिया था. कार्लोस ने जोकोविच को पहले सेट में 7-5 से हराया था. उसके बाद जोकोविच ने शानदार वापसी की और अल्काराज को दूसरे सेट 6 (7)-7(9) और तीसरे सेट 7(7), 6(4) से हराया और खिताब अपने नाम कर लिया.

कार्लोस अल्काराज इससे पहले विंबलडन में जोकोविच को हरा चुके थे. उन्होंने दिग्गज टेनिस खिलाड़ी को हराकर विंबलडन का खिताब अपने नाम किया था.

खिताबी टाइटल में दोनों खिलाड़ी दूसरी बार आमने-सामने हुए थे. अल्काराज ने पिछले महीने विंबलडन में जोकोविच को हराकर अपना दूसरा बड़ा खिताब जीतने के साथ 36 वर्षीय जोकोविच को 23वां ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने से रोका था.

अल्कराज को पुरुष एकल सेमीफाइनल में गैरवरीयता प्राप्त हुबर्ट हुर्काज के खिलाफ दूसरे सेट में मैच प्वाइंट का बचाव करने के बाद शानदार जीत दर्ज की थी और फाइनल में पहुंचे थे. उन्होंने ने इस मुकाबले को 2-6, 7-6 (4), 6-3 से अपने नाम किया.

दूसरी ओर रैंकिंग में दूसरे नंबर के खिलाड़ी जोकोविच ने 2021 टूर्नामेंट चैंपियन अलेक्जेंडर ज्वेरेव को 7-6 (5), 7-5 से हराकर अमेरिकी ओपन की अपनी तैयारियों को पुख्ता किया था और फाइनल में पहुंचे थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version