Home Badi Khabar नोवाक जोकोविच के फ्रेंच ओपन खेलने पर भी संकट, फ्रांस के खेल मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

नोवाक जोकोविच के फ्रेंच ओपन खेलने पर भी संकट, फ्रांस के खेल मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान

0
नोवाक जोकोविच के फ्रेंच ओपन खेलने पर भी संकट, फ्रांस के खेल मंत्रालय ने दिया बड़ा बयान
Dubai: Novak Djokovic prepares to take his seat on a plane to Belgrade, in Dubai, United Arab Emirates, Monday, Jan. 17, 2022. Djokovic was deported from Australia on Sunday after losing a bid to stay in the country to defend his Australian Open title despite not being vaccinated against COVID-19.AP/PTI(AP01_17_2022_000031A)

नोवाक जोकोविच को फ्रेंच ओपन में खेलने से रोक दिया जा सकता है. फ्रांस के खेल मंत्रालय ने सोमवार को कहा कि फ्रांस के नये वैक्सीन पास कानून से कोई छूट नहीं दी जा सकती है. दुनिया के नंबर एक जोकोविच को कोविड​​-19 वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण ऑस्ट्रेलयन ओपन खेलने से रोक दिया गया और इस खिलाड़ी को वापस सर्बिया भेज दिया गया.

पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से पहले रविवार को नोवाक जोकोविच को ऑस्ट्रेलिया से निर्वासित कर दिया गया. दो बार उनका वीजा रद्द किया किया. पहली बार उन्होंने कानूनी लड़ाई जीत ली थी, लेकिन दूसरी बार उन्हें हार मिली. इसके बाद आज नोवाक जोकोविच संयुक्त अरब अमीरात के रास्ते सर्बिया लौट गये हैं. रविवार को संसद द्वारा अनुमोदित फ्रांस के वैक्सीन पास कानून लागू किया गया है.

Also Read: जोकोविच मामले में बोले राफेल नडाल, ऑस्ट्रेलियाई ओपन एक खिलाड़ी से ज्यादा महत्वपूर्ण

इस नियम के तहत लोगों को सार्वजनिक स्थानों जैसे रेस्तरां, कैफे, सिनेमा और लंबी दूरी की ट्रेनों में प्रवेश करने के लिए टीकाकरण का प्रमाण पत्र रखना होगा. खेल मंत्रालय ने कहा कि नियम सरल है. वैक्सीन पास लगाया जायेगा. मंत्रालय ने कहा कि यह उन सभी पर लागू होगा जो एक दर्शक या पेशेवर खिलाड़ी हैं और यह अगली सूचना तक लागू रहेगा.

मंत्रालय ने कहा कि अब जहां तक ​​फ्रेंच ओपन का सवाल है, यह मई में है. अभी और तब के बीच स्थिति बदल सकती है और हम आशा करते हैं कि यह अधिक अनुकूल हो. तो हम देखेंगे, लेकिन स्पष्ट रूप से कोई छूट नहीं है. कोविड-19 वैक्सीन नहीं लगवाने के कारण जोकोविच को 10वीं बार ऑस्ट्रेलिया ओपन जीतने का प्रयास करने से भी रोक दिया गया.

Also Read: नोवाक जोकोविच नहीं खेल पायेंगे ऑस्ट्रेलियन ओपन, कोर्ट ने खारिज की अपील, छोड़ना होगा देश

अब फ्रांस में नया नियम लागू होने के बाद मई-जून में होने वाले फ्रेंच ओपन में भी जोकोविच के खेलने पर संदेह है. नौ बार के आस्ट्रेलियन ओपन और 20 ग्रैंडस्लैम विजेता जोकोविच को इसके लिए काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा. वैक्सीन नहीं लगवाने और कोरोना पॉजिटिव होने के बाद भी सार्वजनिक कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए उनकी आलोचना की गयी थी.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version