9000 के पार पहुंची बंगाल में कोरोना संक्रमितों की संख्या, एक दिन में 343 नये मामले, 17 लोगों की मौत

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronvirus) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 343 नये लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि दूसरी बार कोरोना से सबसे अधिक 17 लोगों की मौत हुई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 10, 2020 10:26 PM
an image

कोलकाता : पश्चिम बंगाल (West Bengal) में कोरोना वायरस (Coronvirus) का कहर तेजी से बढ़ रहा है. पिछले 24 घंटों में 343 नये लोग संक्रमित हुए हैं, जबकि दूसरी बार कोरोना से सबसे अधिक 17 लोगों की मौत हुई है. यह जानकारी बुधवार को राज्य स्वास्थ्य विभाग (State health department) द्वारा जारी बुलेटिन में दी गयी है.

बुलेटिन के अनुसार, अब संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 9,328 हो गयी है, जबकि अब तक 432 लोगों की मौत हो चुकी है. हेल्थ बुलेटिन में बताया गया है कि अब राज्य में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 5,117 हो गयी है. बताया गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 159 लोग स्वस्थ हुए हैं. इन्हें लेकर 3,779 लोग ठीक हो चुके हैं.

विभाग की ओर से जारी बयान में दावा किया गया है कि राज्य में स्वस्थ होने की दर बढ़ कर 40.51 फीसदी पर पहुंच गयी है. इसके अलावा 24 घंटे के दौरान 9519 नमूने जांचे गये हैं. अब तक राज्य में कुल 2,97,419 लोगों के नमूने जांचे जा चुके हैं. इनमें से महज 3.14 फीसदी लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.

Also Read: कोविड-19 से हुई मौत के बाद दाह संस्कार होने पर अस्थियां परिजनों को सौंपेगा कोलकाता नगर निगम

हालांकि, राज्य में संक्रमित होने की दर बढ़ती जा रही है. बहरहाल विशेषज्ञों का दावा है कि सैंपल जांच की संख्या बढ़ायी गयी है. राज्य भर में 20,275 कोरेंटिन सेंटर में हैं, जबकि 1,55,824 होम कोरेंटिन में हैं.

कोलकाता में 110 लोग संक्रमित, 10 की मौत

कोलकाता में पिछले 24 घंटे में राज्य में सबसे अधिक 10 लोगों की मौत हुई है, जबकि 110 लोग संक्रमित हुए हैं. अकेले कोलकाता में अब तक 275 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 3,128 लोग संक्रमित हो चुके हैं. अब तक 1,221 लोग ठीक हुए है. महानगर में कोरोना के सक्रिय मामले बढ़ कर 1,632 हो गयी है. वहीं, गत 42 घंटे में उत्तर 24 परगना में चार, हावड़ा में 2, मुर्शिदाबाद में 1 व्यक्ति की मौत हो हुई है.

Posted By : Samir ranjan.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version