तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने वोटिंग के बाद इलेक्शन कमीशन पर अटैक किया है. नुसरत जहां ने कहा है कि चुनाव आयोग को बंगाल में कोरोना वायरस पीएम मोदी की रैली रद्द होने के बाद ही दिखी. उन्होंने आगे कहा कि चुनाव आयोग अमित शाह के इशारे पर काम कर रही है.
सातवें चरण के मतदान के बीच नुसरत जहां ने बालीगंज सीट से मतदान किया. मतदान के बाद बशीरहाट से सांसद नुसरत ने कहा कि कोरोना के टाइम में सभी लोग सुरक्षित होकर मतदान करें. उन्होंने कहा कि बंगाल में ममता बनर्जी को सीएम बनाने के लिए लोगों में उत्सुकता है. टीएमसी सांसद ने कहा कि आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन है, ऐसे में हम कई जगहों के लिए वर्चुअल रैली करने जा रहे हैं.
Vote to save democracy #VoteForTMC #TMC200Paar ✌🏻 https://t.co/B3xgMQV40e
— Nussrat Jahan (@nusratchirps) April 26, 2021
नुसरत ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बंगाल में चुनाव आयोग सिर्फ अमित शाह और नरेंद्र मोदी की सुन रही है. उन्होंने चुनावी रैली का उदाहरण देते हुए कहा कि जब पीएम मोदी ने रैली रद्द करने का ऐलान किया तो चुनाव आयोग भी रैली करने पर रोक लगा दी. क्या उससे पहले आयोग को कोरोना नहीं दिख रहा था, क्या आयोग उससे पहले सोई हुई थी.
बंगाल में करीब 18 फीसदी मतदान- चुनाव आयोग के मुताबिक बंगाल में सुबह नौ बजे तक 17.95 फीसदी मतदान हुआ है. अब तक सबसे ज्यादा 19.54 फीसदी वोटिंग मुर्शिदाबाद जिला में हुई है. दक्षिण दिनाजपुर में 18.70 फीसदी, दक्षिण कोलकाता में 13.09 फीसदी और पश्चिमी बर्दवान में 17.07 फीसदी मतदान हुआ है.
अभिषेक ने डाला वोट– इधर, भवानीपुर सीट पर टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी ने भी मतदान किया. मतदान के बाद अभिषेक ने कहा कि ममता बनर्जी की सरकार इस बार बन रही है, हम दो तिहाई सीट बंगाल में जीत रहे हैं.
Posted By : Avinish Kumar Mishra
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे