ओडिशा में संबलपुर जिले के बामड़ा प्रखंड में मोबाइल एप में ट्रेडिंग के नाम पर 1015 लोगों से पांच करोड़ रुपये से अधिक की साइबर ठगी का मामला आया है. इस ठगी के शिकार 30-40 लोगों ने संबलपुर साइबर थाने जाकर 50 लाख रुपया ठगी होने का शिकायत दर्ज करायी है. जानकारी के अनुसार सभी लोग साई ट्रेडिंग एप के जरिए निवेश करते थे.
रिंकू नायक, रुद्रानारायण जयपुरिया,करुणाकर मेहर, सुबर्न नायक, सतीश कुमार साहू, बिरेंद्र पटेल, हरेंद्र पटेल, संजय बूडा, सुमित चौरसिया, मनोज नायक, दुष्मंत नायक, मनोज भोई, प्रकाश पटेल, जुई लारिया, राजेश मिंज, रूकेश सुनानी, कान्हा जयपुरिया, भवानी काक,चीकू बेसन, बिलासिनी कुआ, परमेश्वर लरिया, ममता कुआ, महेश्वर कुआ, बबलू कुआ और अन्य लोगों ने एप में निवेश किया था. इस ठगी में कई उच्च शिक्षित युवक, व्यापारी, गृहिणी, मजदूर हैं, जिन्होंने लालच में पड़कर अपनी जमा पूंजी भी इस एप में लगा दी थी. बहुत से लोग शर्म और लोकलाज के चलते में शिकायत करने में हिचक रहे हैं. ऐसी ठगी नयागढ़ जिले में भी हुई है.
Also Read: Cyber Crime News: ओडिशा के पूर्व मंत्री नव दास की बेटी दीपाली दास से डेढ़ लाख रुपये की साइबर ठगी
रकम दोगुनी कराने की लालच में हुए साइबर ठगी के शिकार
कहावत है कि लालच बुरी बला है. बामड़ा अंचल में करोड़ों रुपयों की साइबर ठगी के पीड़ित भी रकम दोगुनी कराने के लालच में ठगी का शिकार बने. इन पीड़िताें का कहना है कि बामड़ा ब्लाक के कुटारीमाल पंचायत के सर्गीडीही गांव के करुणाकर मेहेर ने कुछ युवाओं को ढाबा में शानदार दावत देने के साथ इस एप की जानकारी दी थी. उसने बताया था कि इस एप में निवेश करने से चंद दिनों में ही रकम दुगुनी हो जाती है. जिससे पहले किसी ने 300, 200, 500, 1000 समेत 12 हजार रुपये तक का निवेश किया था. जिसके बाद उनकी रकम दुगुनी होने से वे और भी ज्यादा रुपये लगाने लगे थे.
निवेशक लाने पर मिलता था कमीशन भी
इस एप में निवेश के साथ रुपये निकाले भी जा सकते थे. लेकिन गत अक्टूबर-2023 से यह एप शुरु होने के बाद गत 22 जनवरी को इस एप में निवेश तो मंजूर होता था. जबकि निकासी होनी बंद हो गयी थी. वहीं गत दो फरवरी से यह एप ही बंद हो जाने से लोगों को ठगे जाने का पता चला. इस एप में यदि कोई निवेशक अन्य किसी निवेशक को एप में निवेश के लिये राजी कर पाता था तो उसके एवज में उसे कमीशन भी मिलता था.