चार कंपनियों के सात ठिकानों पर ओडिशा जीएसटी की छापेमारी
जीएसटी धांधली की शिकायत पर अधिकारियों ने एकसाथ मारा छापा. विभाग की ओर से अभी किसी तरह की सूचना साझा नहीं की गयी है.
By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2023 11:02 AM
चार कंपनियों के सात ठिकानों पर सोमवार की सुबह से लेकर देर शाम तक राज्य जीएसटी (State GST) की टीमों ने छापेमारी की. इस दौरान कंपनियों से जुड़े सभी दस्तावेजों की जांच करने के साथ ही कंपनी का कामकाज देखने वाले संबंधित लोगों को भी जांच के दायरे में लाया गया. विभाग की ओर से अभी किसी तरह की सूचना साझा नहीं की गयी है.
लेकिन जिन कंपनियों के ऊपर छापेमारी की गयी है उनके पिछले कुछ महीनों के ट्रेडिंग पर जीएसटी विभाग की नजर बनी हुई थी और टैक्स की धांधली की पुख्ता सूचना मिलने के बाद छापेमारी को अंजाम दिया गया है. कलुंगा, इंडस्ट्रियल इस्टेट, सिविल टाउनशिप तथा छेंड कॉलोनी में इस छापेमारी किया गया. कंपनियों का काम करनेवाले छेंड निवासी एकाउंटेंट के घर पर भी छापेमारी की गयी. जहां से कुछ अहम दस्तावेज हाथ लगे हैं. आगे की विस्तृत जांच अभी चल रही है.