ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के पूर्व सहयोगी वीके पांडियन को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ ‘5टी’ (परिवर्तनकारी पहल) का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. एक अधिसूचना में मंगलवार (24 अक्टूबर) को यह जानकारी दी गयी. पांडियन के सरकारी सेवा से स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति (वीआरएस) लेने के एक दिन बाद उनकी नियुक्ति हुई है. सामान्य प्रशासन और लोक शिकायत विभाग ने कहा कि वीके पांडियन को कैबिनेट मंत्री के दर्जे के साथ 5टी (परिवर्तनकारी पहल) और नबीन ओडिशा का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. वह सीधे मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के अधीन काम करेंगे. वह राज्य सरकार की नयी योजना ‘अमा ओडिशा, नबीन ओडिशा’ (अपना ओडिशा, नया ओडिशा) के प्रभारी भी होंगे. यह पांडियन द्वारा तैयार की गई एक पहल है. पार्टी सूत्रों ने बताया कि भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के पूर्व अधिकारी के सत्तारूढ़ बीजू जनता दल में शामिल होने की संभावना है.
संबंधित खबर
और खबरें