VIDEO : कुर्सी के सहारे कई किलोमीटर पैदल चलकर पेंशन लेने पर मजबूर वृद्ध महिला, SBI के मैनेजर ने कही ये बात
यह वीडियो बहुत ही मार्मिक है क्योंकि महिला काफी वृद्ध है और वह बमुश्किल रास्ते पर कुर्सी के सहारे चल रही है. वृद्ध महिला के पैर में चप्पल भी नहीं है, ऐसे में अगर वह महिला कई किलोमीटर चलकर अपना पेंशन प्राप्त करने जाती है, तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है.
By Rajneesh Anand | April 21, 2023 2:34 PM
ओडिशा के झारिगांव की एक वृद्ध महिला का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो व्यवस्था पर सवाल उठाता नजर आ रहा है. वीडियो में एक वृद्ध महिला जिसका नाम सूर्या हरिजन है, एक टूटे प्लास्टिक की कुर्सी के सहारे सड़क पर चलती नजर आ रही हैं. दरअसल वह वृद्ध महिला अपना पेंशन लेने के लिए बैंक जा रही है.
मार्मिक है वीडियो
यह वीडियो बहुत ही मार्मिक है क्योंकि महिला काफी वृद्ध है और वह बमुश्किल रास्ते पर कुर्सी के सहारे चल रही है. वृद्ध महिला के पैर में चप्पल भी नहीं है, ऐसे में अगर वह महिला कई किलोमीटर चलकर अपना पेंशन प्राप्त करने जाती है, तो व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है.
#WATCH | A senior citizen, Surya Harijan walks many kilometers barefoot with the support of a broken chair to reach a bank to collect her pension in Odisha's Jharigaon
SBI manager Jharigaon branch says, "Her fingers are broken, so she is facing trouble withdrawing money. We'll… pic.twitter.com/Hf9exSd0F0
इस संबंध में पेंशन देने वाले बैंक (स्टेट बैंक) के मैनेजर का कहना है कि दरअसल महिला की अंगुली टूट गयी है जिसकी वजह से उन्हें पैसे निकालने में परेशानी हो रही है. हम जल्दी ही इस समस्या का समाधान करेंगे. हालांकि एसबीआई का ही कहना है कि अगर कोई पेंशनधारी हस्ताक्षर करने में या हाथ का अंगूठा लगाकर पेंशन निकालने में असमर्थ है तो वह पैर के अंगूठे का निशान लगाकर भी पैसे निकाल सकता है. साथ ही आज के समय आधार के जरिये भी व्यक्ति की पहचान की जा सकती है, जिसमें संबंधित व्यक्ति के आंखों का ब्यौरा भी रहता है. बावजूद इसके महिला को कई किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है.