भुवनेश्वर : मिलेट को बढ़ावा देने के लिए चलाये जा रहे ओडिशा मिलेट मिशन को ग्लोबल मॉडल अवॉर्ड मिला है. यह पुरस्कार हैदराबाद में भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान द्वारा आयोजित 5वें अंतरराष्ट्रीय पोषण सम्मेलन के अवसर पर दिया गया. कृषि एवं कृषक अधिकारिता विभाग के प्रमुख प्रशासनिक सचिव अरविंद कुमार पाढ़ी ने पुरस्कार ग्रहण किया. अरविंद कुमार ने ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह सब मुख्यमंत्री के दृष्टिकोण और प्रतिबद्धता का नतीजा है. यह अवार्ड उन्होंने ओडिशा के किसान, मजदूर, सेल्फ हेल्प ग्रुप, एनजीओ को समर्पित किया. भारतीय मिलेट अनुसंधान संस्थान के तत्वावधान में 27 और 28 नवंबर को हैदराबाद में दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय पोषण सम्मेलन 5.0 का आयोजन किया गया.
संबंधित खबर
और खबरें