ओडिशा रेल हादसा: 275 यात्रियों की मौत, शवों की पहचान के लिए टोल फ्री नंबर जारी, बोले मुख्य सचिव प्रदीप जेना

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ शवों की डबल काउंटिंग हो गयी थी. इससे मौत का आंकड़ा बढ़ गया था, लेकिन अब पूरी जांच के बाद बालेश्वर के जिलाधिकारी ने अंतिम रिपोर्ट दे दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 4, 2023 4:48 PM
feature

भुवनेश्वर, बिपिन कुमार यादव. ओडिशा रेल हादसे में यात्रियों की मौत पर मुख्य सचिव प्रदीप जेना जानकारी दी है कि बालेश्वर बाहानगा रेलवे स्टेशन के निकट हुए भीषण रेल हादसे में मौतों की संख्या 288 नहीं है, बल्कि 275 है. उन्होंने बताया कि गिनती में त्रुटि के कारण मौतों की संख्या सही नहीं थी. बार-बार जांच करने के बाद सही संख्या का निर्धारण किया गया है. उन्होंने कहा कि शवों की पहचान व परिजनों को सौंपने के लिए टोल फ्री नंबर 18003450061 जारी किया गया है. राज्य के खर्चे पर इन शवों को गंतव्य स्थल पर भेजने का निर्णय लिया गया है.

ओडिशा रेल हादसे में 275 यात्रियों की मौत

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने बताया कि दुर्घटना के बाद कुछ शवों की डबल काउंटिंग हो गयी थी. इससे मौत का आंकड़ा बढ़ गया था, लेकिन अब पूरी जांच के बाद बालेश्वर के जिलाधिकारी ने अंतिम रिपोर्ट दे दी है. 275 मौतों में से 78 शवों की पहचान कर उनके परिजनों को शव सौंप दिया गया है. 10 और शवों की पहचान कर ली गयी है, जो शीघ्र ही परिजनों को सौंपा जाएगा. शेष 187 शवों को पहचान करने की प्रक्रिया जारी है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: घायल यात्रियों की मदद के लिए 4 जून को एक टीम जाएगी ओडिशा, सीएम हेमंत सोरेन ने दी जानकारी

मदद के लिए टोल फ्री नंबर 18003450061 जारी

ओडिशा के मुख्य सचिव प्रदीप जेना ने कहा कि शवों की पहचान व परिजनों को सौंपने के लिए टोल फ्री नंबर 18003450061 जारी किया गया है. शवों की पहचान करने के लिए जो लोग आ रहे हैं, वे इस नंबर पर काल कर सकते हैं. हमारे अधिकारी उन्हें सहायता करेंगे. उन्हें किसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी. राज्य के खर्चे पर इन शवों को गंतव्य स्थल पर भेजने का निर्णय लिया गया है.

Also Read: ओडिशा रेल हादसा: खिलौनों की तरह एक के ऊपर एक चढ़ गयीं बोगियां, जानिए कैसे हुआ हादसा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version