ओडिशा रेल हादसा : सीएम नवीन पटनायक ने की मुआवजे की घोषणा, केंद्रीय मंत्री मंडाविया भी पहुंचे भुवनेश्वर

ओडिशा सीएमओ की ओर से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है. मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में राज्य के मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक-एक लाख रुपए देने की घोषणा की है.

By Jaya Bharti | June 4, 2023 1:54 PM
an image

ओडिशा में हुए भीषण हादसे से देश ही नहीं पूरी दुनिया स्तब्ध है. सभी यही कामना कर रहे हैं कि इश्वर पीड़ित परिवारों को यह दुख सहन करने की शक्ति दे. इधर रेलवे भी घटना की जांच में लगी है. इसी बीच ओडिशा सीएमओ की ओर से पीड़ित परिवारों को मुआवजा देने की घोषणा की गई है.

मृतक के परिजनों को मिलेगा 5-5 लाख रुपये का मुआवजा

ओडिशा सीएमओ ने जानकारी दी है कि ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने हादसे में राज्य के मरने वाले लोगों के परिजनों के लिए 5-5 लाख रुपये और गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक-एक लाख रुपए की सहायता देने की घोषणा की है. यह सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष से दी जाएगी. इसके साथ ही मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने इस हादसे में मारे गये लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एम्स में की समीक्षा बैठक

इधर केंद्रीय स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया ने आज भुवनेश्वर स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में वरिष्ठ डाक्टरों और अधिकारियों के साथ बैठक की. इस बैठक में उन्होंने इस दुर्घटना में मारे गये लोगों के शवों को सुरक्षित रखने और उनके परिजनों को लौटाने की प्रक्रिया को लेकर चर्चा की.

कहा- दिल्ली से भुवनेश्वर आ रही है एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम

इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री मंडाविया ने बताया कि नई दिल्ली से एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम भुवनेश्वर एम्स पहुंच रही है. इससे पहले डॉ मंडाविया आज सुबह ही भुवनेश्वर पहुंचे. भुवनेश्वर हवाई अड्डा पहुंचने के बाद वह सीधे भुवनेश्वर एम्स पहुंचे. वहां उन्होंने घायलों के इलाज के संबंध में जानकारी ली

Also Read: ओडिशा रेल हादसा : ट्रेन की दो बोगियों के बीच 5 घंटे तक फंसा रहा रवि, दोस्त के साथ कमाने के लिए जा रहा था केरल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version