ओडिशा ट्रेन हादसा: शवों की पहचान के लिए एम्स में डीएनए टेस्ट शुरू, 10 परिवारों ने दिए सैंपल

ओडिशा ट्रेन हादसे पर खुरदा रोड डिवीजन के डीआरएम रिंकेश राय ने पत्रकारों से बातचीत में बाहनगा स्टेशन के सिस्टम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि मेन लाइन का सिस्टम ग्रीन था, ऐसा कब होता है, जब सिग्नल ग्रीन होने की सभी स्थितियां बिल्कुल सही हों.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2023 5:06 PM
feature

भुवनेश्वर (बिपिन कुमार यादव): ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच शुरू हो गयी है. 10 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. इधर, खुरदा रोड डिवीजन के डीआरएम रिंकेश राय ने पत्रकारों से बातचीत में बाहनगा स्टेशन के सिस्टम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है. हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों का पता सीबीआई और सीसीआरएस की जांच से स्पष्ट हो सकेगा. आपको बता दें कि इस हादसे में 278 यात्रियों की मौत हो चुकी है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में रेल दुर्घटना में मृतकों के शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्टिंग शुरू की गई है.

सिस्टम से छेड़छाड़ की आशंका

ओडिशा ट्रेन हादसे पर खुरदा रोड डिवीजन के डीआरएम रिंकेश राय ने पत्रकारों से बातचीत में बाहनगा स्टेशन के सिस्टम से छेड़छाड़ की आशंका जताई है. उन्होंने कहा कि मेन लाइन का सिस्टम ग्रीन था, ऐसा कब होता है, जब सिग्नल ग्रीन होने की सभी स्थितियां बिल्कुल सही हों. अगर कोई भी स्थिति सही नहीं होती है, तो सिग्नल ग्रीन नहीं हो सकता. जब तक की कोई सिग्नल सिस्टम से खुद टेंपर ना करे, लेकिन डाटा से पता चलता है कि यह दिख रहा है कि कोरोमंडल एक्सप्रेस स्टेशन पहुंच रही है. सिग्नल ग्रीन है, लेकिन वह लूप लाइन पर चली जाती है. हालांकि एक अधिकारी ने कहा कि दुर्घटना के सही कारणों का पता सीबीआई और सीसीआरएस की जांच से स्पष्ट हो सकेगा.

Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसा: मौत के मुंह से एक शख्स निकला जिंदा, लाशों के बीच से विश्वजीत मलिक को पिता ने ऐसे निकाला

एम्स भुवनेश्वर में डीएनए टेस्टिंग शुरू

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) भुवनेश्वर में रेल दुर्घटना में मृतकों के शवों की पहचान के लिए डीएनए टेस्टिंग शुरू की गई है. बीएमसी कमिश्नर ने बताया कि अब तक 10 परिवारों ने डीएनए जांच के लिए नमूना दिया है. रिपोर्ट आने के बाद शव की पहचान कर परिजनों को सौंपा जायेगा. इधर, भुवनेश्वर के विभिन्न अस्पतालों में रखे 193 में से 95 शव की पहचान कर ली गई है. इन शवों को परिजनों को सौंप दिया गया है. मृतक के परिजनों को 6.9 करोड़ रुपये की राशि सहायता स्वरूप दी गयी है.

Also Read: ओडिशा ट्रेन हादसे की सीबीआई जांच शुरू, 10 सदस्यीय टीम ने घटनास्थल का लिया जायजा, मृतकों की संख्या हुई 278

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version