ओडिशा : बामड़ा रेल स्टेशन के रेल फाटक के गड्ढे में फंसा ट्रक, पौने दो घंटे तक ट्रेनों का आवागमन बंद

फंसे हुए ट्रक को काफी मशक्कत के बाद पांच बजकर पचपन मिनट पर लेवल क्रॉसिंग के बाहर निकाला गया. इस दौरान उस मार्ग से गुजरने वाली कुछ मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ था. आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 9, 2023 1:16 PM
feature

Odisha News Today: दक्षिण पूर्व रेल पथ चक्रधरपुर रेल मंडल अंतर्गत बामड़ा रेल स्टेशन के पश्चिम रेल फाटक में शनिवार को बड़ी दुर्घटना होते-होते रह गयी. राजगांगपुर से सीमेंट लदा ट्रक झारसुगुड़ा जिला के कुलाबिरा जाने के क्रम में रेल फाटक पार करते वक्त पटरी के गड्ढे में फंस गया. इसकी वजह से ट्रक का एक्सल टूट गया और ट्रक थर्ड लाइन की पटरी पर पौने दो घंटे तक खड़ा रहा.

आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर शुरू कर दी है जांच

गनीमत यह रही कि ट्रक मेन लाइन में नही फंसा. अगर ट्रक मेन लाइन में फंस जाता, तो बड़ा हादसा हो सकता था. दरअसल, शनिवार को सुबह चार बजकर पंद्रह मिनट पर यह हादसा हुआ. इस फंसे हुए ट्रक को काफी मशक्कत के बाद पांच बजकर पचपन मिनट पर लेवल क्रॉसिंग के बाहर निकाला गया. इस दौरान उस मार्ग से गुजरने वाली कुछ मालगाड़ियों का परिचालन प्रभावित हुआ था. आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर लिया है और घटना की जांच की जा रही है.

रेल फाटक की स्थिति काफी खराब

विदित हो कि बामड़ा स्टेशन के पूर्वी और पश्चिम रेल फाटक की हालत बहुत ही खस्ता हो चुकी है. लेवल क्रॉसिंग के बीच जाने वाली सड़क में पटरी के दोनों ओर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. रेल फाटक के दोनों ओर बड़े बड़े हंपस भी टूट-फूट कर बड़े हादसे को निमंत्रण दे रहे हैं. इन गड्ढों में बरसात का पानी भर जाने से गड्ढे का पता ही नहीं चलता है.

लोगों में बढ़ रही है नाराजगी

दोनों फाटक में छोटी-मोटी दुर्घटना होना रोजमर्रा की बात हो गयी है. अंचलवासियों द्वारा कई बार रेल अधिकारियों को सचेत करने के बावजूद रेल फाटक के सड़क को दुरुस्त करने की कोई पहल नहीं होने से लोगो में आक्रोश है. रेल अधिकारियों के मूक दर्शक बने रहने से लोगों में नाराजगी बढ़ रही है.

Also Read: ओड़िशा के बामड़ा में हावड़ा-मुंबई रूट पर महा रेल रोको आंदोलन, 6 ट्रेनें रद्द, चक्रधरपुर के DRM ने कही ये बात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version