Odisha Weather: ओडिशा में घने कोहरे का अलर्ट, आज से फिर शुरू होगी बारिश
ओडिशा के कुछ हिस्सों में घने कोहरे की चेतावनी जारी की गई है. मौसम एजेंसी ने अगले तीन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
By Prabhat Khabar News Desk | February 14, 2024 9:48 AM
Odisha Weather. कटक, पारादीप और केंद्रपाड़ा में घना कोहरा छाया रहा, जबकि राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में मंगलवार सुबह हल्का से मध्यम कोहरा छाया रहा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के क्षेत्रीय केंद्र के मुताबिक अगले दो दिनों तक राज्य के कुछ हिस्सों में घना कोहरा जारी रह सकता है. बुधवार सुबह 8.30 बजे तक बालासोर, भद्रक, जाजपुर, केंद्रपाड़ा, कटक, जगतसिंहपुर, अंगुल, ढेंकनाल, खुर्दा, पुरी, नयागढ़ और कंधमाल जिलों में एक या दो स्थानों के लिए पीली चेतावनी जारी की गयी है. अगले 24 घंटों के दौरान कंधमाल, पुरी, खुर्दा, नयागढ़, गंजाम, गजपति, कोरापुट, रायगढ़ा, कटक और जगतसिंहपुर में एक या दो स्थानों के लिए इसी तरह की चेतावनी जारी की गयी है. मौसम एजेंसी ने अगले तीन दिनों के दौरान कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की भी भविष्यवाणी की है.
कब और कहां बारिश के आसार
14 फरवरी को सुंदरगढ़, क्योंझर, झारसुगुड़ा, मयूरभंज, बालासोर, संबलपुर, देवगढ़ और बारगढ़ जिले में एक या दो स्थानों पर, 15 फरवरी को उत्तरी ओडिशा में कुछ स्थानों पर, सोनपुर, बौध, बलांगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, कंधमाल, नयागढ़, खुर्दा, पुरी, गंजम और ओडिशा के शेष जिलों में एक या दो स्थानों पर तथा 16 फरवरी को दक्षिण तटीय ओडिशा, कोरापुट, रायगड़ा, नवरंगपुर में कुछ स्थानों पर और उत्तरी तटीय ओडिशा में एक या दो स्थानों पर हल्की से लेकर मध्यम बारिश हो सकती है. इसके बाद पूरे राज्य में शुष्क मौसम बने रहने की संभावना है और अगले 4-5 दिनों के दौरान कई स्थानों पर रात के तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा.
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटों में कोरापुट का सेमिलिगुडा 11.1 डिग्री सेल्सियस के साथ ओडिशा का सबसे ठंडा स्थान रहा, इसके बाद कंधमाल का जी उदयगिरि 11.3 डिग्री सेल्सियस रहा. भुवनेश्वर और कटक के जुड़वां शहरों में क्रमशः 19.1 और 19 डिग्री सेल्सियस के साथ तापमान में मामूली वृद्धि देखी गयी. पिछले दिन शहरों का तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.