ओडिशा के बिरमित्रपुर का एकमात्र हिंदी माध्यम स्कूल है अलेक्जेंडर हिंदी स्कूल. इसकी स्थापना 1939 में हुई थी. तब इस शहर में विद्यालयों की कमी थी. इस विद्यालय में हिंदी भाषा में पढ़ाई होती थी. बिरमित्रपुर तथा आसपास के बच्चे इसी विद्यालय में पढ़ते थे. लेकिन सरकारी उदासीनता तथा उपेक्षा के कारण यह स्कूल अब दयनीय हालत में पहुंच गया है. इस स्कूल के बाद बने स्कूल फाइव-टी कार्यक्रम में चकाचक हो रहे हैं. लेकिन इस स्कूल की हालत सुधारने के प्रति ध्यान नहीं दिया जा रहा है. यहां बच्चों की संख्या सिमटकर 42 हो गयी है. इस स्कूल में एक से आठ कक्षा तक पढ़ाई होती है. लेकिन श्रेणी भवन तीन ही हैं. पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चे एक ही श्रेणी में पढ़ते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें