गोड्डा : बोआरीजोर बीडीओ का सरकारी वाहन पलटा, बाल-बाल बचे

इस दुर्घटना से बीडीओ को हल्की चोट गयी है. बाद में वाहन को जेसीबी आदि से बाहर निकाला गया. जीपीएस किशोर झा ने बताया कि बीडीओ एवं चालक सुरक्षित हैं. उनके उंगली में हल्की चोट आयी है. चालक व बीडीओ बिल्कुल सुरक्षित है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2023 5:46 AM
an image

गोड्डा : बोआरीजोर से साहेबगंज जाने के दौरान बोआरीजोर बीडीओ मिथलेश कुमार सिंह का वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया. श्री सिंह का सरकारी वाहन बोरियो थाना क्षेत्र के श्यामपूर गांव के पास देर शाम पलट गया. हालांकि श्री सिंह इस दुर्घटना में बाल-बाल बच गये. उन्हें हल्की चोट लगी है. बीडीओ से मिली जानकारी के अनुसार चुनाव कार्य की मीटिंग को लेकर शाम को साहिबगंज जा रहे थे. मौसम खराब होने के कारण बीडीओ का वाहन सड़क के किनारे असंतुलित होकर पलट गया एवं गड्ढे में जा गिरा. हालांकि इस दुर्घटना से बीडीओ को हल्की चोट गयी है. बाद में वाहन को जेसीबी आदि से बाहर निकाला गया. जीपीएस किशोर झा ने बताया कि बीडीओ एवं चालक सुरक्षित हैं. दोनों को प्राथमिक उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है. दोनों खतरे से बाहर बताये गये हैं. थाना प्रभारी तपन पाणिग्रही ने कहा कि घटना बोरियो थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ है. लेकिन पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर दुर्घटनाग्रस्त गाड़ी को निकाल लिया है एवं बीडीओ का प्राथमिक उपचार भी कराया. उनके उंगली में हल्की चोट आयी है. चालक व बीडीओ बिल्कुल सुरक्षित है.

संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version