1. मारुति वैगन-आर सीएनजी
मारुति वैगन-आर को कैब और टैक्सी के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इस 5 सीटर हैचबैक के केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है जिससे पैसेंजर्स को स्पेस की कोई कमी महसूस नहीं होगी. इसके सीएनजी वैरिएंट में 1-लीटर का इंजन सीएनजी ऑप्शन के साथ मिलता है. मारुति वैगनआर के कैब वेरिएंट WagonR Tour सीएनजी की कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.
2. मारुति सेलेरियो सीएनजी
मारुति सेलेरियो सीएनजी भी कैब के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. सेलेरियो का सीएनजी ट्रिम VXi वैरिएंट से शुरू होता है जिसकी कीमत 6.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह कार सीएनजी में 35.6 km/kg की माइलेज दे सकती है.
3. मारुति डिजायर टूर एस सीएनजी
कैब के लिए मारुति सुजुकी Dzire का Tour S CNG वर्जन उपलब्ध है. इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. डिजायर टूर एस सीएनजी में 31.12 km/kg का माइलेज मिल जाता है.
4. मारुति अर्टिगा सीएनजी
मारुति अर्टिगा 7-सीटर लोकप्रिय एमपीवी कैब और टैक्सी के लिए स्पेशल टूर सीएनजी (Ertiga Tour CNG) मॉडल में उपलब्ध है. इसके सीएनजी बेस मॉडल की कीमत 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. अर्टिगा टूर एस सीएनजी में 26.08 km/kg का माइलेज मिलता है.
5. टाटा टिगोर सीएनजी
टाटा मोटर्स की 5 सीटर कॉम्पैक्ट सेडान ‘टिगोर’ सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है. यह फ्लीट या टैक्सी सर्विस के लिए बेहतर कार मानी जाती है. आप इसके बेस सीएनजी मॉडल XM सीएनजी को 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं. इसमें 26.49 km/kg तक का माइलेज मिल जाता है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे