OLA-Uber में कार मालिकों को कर रही मालामाल! कैब सर्विस के लिए ये 5 CNG कारें हैं बेस्ट ऑप्शन!

कैब की सर्विस की डिमांड अब बड़े शहरों के साथ छोटे-छोटे शहरों में तेजी से बढ़ रही है, ऐसे में कई लोग हैं जो कैब सर्विस शुरू करना चाहते हैं, मगर सवाल ये उठता है है कि कौन सी कार इस सर्विस में के लिए बेहतर होगी? आज हम आपको बताएंगे वैसे 5 CNG कारों के बारे में जो दाम में कम और माइलेज में ज्यादा हैं.

By Abhishek Anand | February 1, 2024 12:56 PM
an image

1. मारुति वैगन-आर सीएनजी

मारुति वैगन-आर को कैब और टैक्सी के लिए सबसे बेहतर माना जाता है. इस 5 सीटर हैचबैक के केबिन में अच्छा स्पेस मिलता है जिससे पैसेंजर्स को स्पेस की कोई कमी महसूस नहीं होगी. इसके सीएनजी वैरिएंट में 1-लीटर का इंजन सीएनजी ऑप्शन के साथ मिलता है. मारुति वैगनआर के कैब वेरिएंट WagonR Tour सीएनजी की कीमत 6.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है.

2. मारुति सेलेरियो सीएनजी

मारुति सेलेरियो सीएनजी भी कैब के लिए एक बेहतर विकल्प साबित हो सकती है. सेलेरियो का सीएनजी ट्रिम VXi वैरिएंट से शुरू होता है जिसकी कीमत 6.74 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. यह कार सीएनजी में 35.6 km/kg की माइलेज दे सकती है.

3. मारुति डिजायर टूर एस सीएनजी

कैब के लिए मारुति सुजुकी Dzire का Tour S CNG वर्जन उपलब्ध है. इसकी कीमत 7.46 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. डिजायर टूर एस सीएनजी में 31.12 km/kg का माइलेज मिल जाता है.

4. मारुति अर्टिगा सीएनजी

मारुति अर्टिगा 7-सीटर लोकप्रिय एमपीवी कैब और टैक्सी के लिए स्पेशल टूर सीएनजी (Ertiga Tour CNG) मॉडल में उपलब्ध है. इसके सीएनजी बेस मॉडल की कीमत 10.70 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है. अर्टिगा टूर एस सीएनजी में 26.08 km/kg का माइलेज मिलता है.

5. टाटा टिगोर सीएनजी

टाटा मोटर्स की 5 सीटर कॉम्पैक्ट सेडान ‘टिगोर’ सीएनजी वैरिएंट में उपलब्ध है. यह फ्लीट या टैक्सी सर्विस के लिए बेहतर कार मानी जाती है. आप इसके बेस सीएनजी मॉडल XM सीएनजी को 7.80 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) में खरीद सकते हैं. इसमें 26.49 km/kg तक का माइलेज मिल जाता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version