Agra News: उत्तर प्रदेश के आगरा जनपद में एक बुजुर्ग की वृद्धावस्था पेंशन अचानक से रुक गई. उसने जब विकास भवन में पता किया तो जानकारी मिली कि बुजुर्ग को सरकारी कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. कई अधिकारियों और कार्यालय के चक्कर लगाने के बाद बुजुर्ग “मैं जिंदा हूं” के पर्चे लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा. मामला मीडिया के जरिए सुर्खियों में आने के बाद जिलाधिकारी ने संज्ञान लिया और संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाते हुए तलब किया. इसके साथ ही उन्हें निर्देश दिए कि व्यक्ति के जिंदा रहते उसे मृतक घोषित करने की जो गलती हुई है उसे तत्काल सही किया जाए और बुजुर्ग की पेंशन शुरू की जाए. खुद को कागजों में जिंदा साबित करने के बुजुर्ग के इस प्रयास की हर तरफ चर्चा हो रही है. वहीं जिलाधिकारी की पहल के बाद अब बुजुर्ग को पेंशन मिलना संभव हो सकेगा. आगरा के 70 वर्षीय दीनानाथ यादव एत्मादपुर क्षेत्र के नगला हंसराज मौजा धरैरा के रहने वाले हैं. उनका कहना है कि वह खेती-बाड़ी करते हैं और पिछले दो सालसे उन्हें सरकार से वृद्धावस्था पेंशन मिलती थी. इस वर्ष मार्च में अचानक से उनकी पेंशन रुक गई. इसके बारे में जानने वह ग्राम सचिव के कार्यालय में पहुंचे. लेकिन, उन्हें सही जानकारी नहीं मिली. ऐसे में वह जनपद के विकास भवन में पहुंचे. जहां उन्हें पता चला कि एक अधिकारी की कारगुजारी के चलते सरकारी कागजों में दीनानाथ को मृत घोषित कर दिया गया है और इसी वजह से उनकी पेंशन रुकी हुई है. इससे बुजुर्ग बेहद परेशान हुए.
संबंधित खबर
और खबरें