आगरा. संजय प्लेस में स्थित इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन और एरियर की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान कर्मचारियों ने पुरानी पेंशन की मांग के लिए सभी को एकत्रित होने और एक साथ अपनी आवाज को बुलंद करने की कर्मचारियों से मांग की.आगरा में आयकर कर्मचारी महासंघ आगरा रीजन आगरा द्वारा पुरानी पेंशन को लागू करने और नई पेंशन स्कीम को रद्द करने व कर्मचारियों के एरियर का भुगतान करने को लेकर आगरा सहित देश के सभी इनकम टैक्स विभाग के कर्मचारियों ने एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया. और अपनी मांग को पुरजोर तरीके से उठाया.आयकर कर्मचारी महासंघ आगरा रीजन आगरा के अध्यक्ष अजीत मिश्रा ने बताया कि सरकार ने पुरानी पेंशन को खत्म कर नई पेंशन स्कीम लागू की है. इससे कर्मचारियों के भविष्य पर खतरा मंडरा रहा है. नौकरी की अवधि पूर्ण होने के बाद सेवानिवृत कर्मचारियों के पास आत्म सम्मान के लिए सिर्फ एक पेंशन ही जरिया रहती है. लेकिन सरकार द्वारा इसे खत्म कर दिया गया. ऐसे में सेवानिवृत्ति के बाद कर्मचारी असहाय और निर्बल हो जाएगा. और इसी वजह से हम सरकार के इस निर्णय के खिलाफ अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे.
संबंधित खबर
और खबरें