YouTube पर रिलीज होगी नीरज चोपड़ा की वेब सीरीज
नीरज चोपड़ा पर आ रही वेब सीरीज को YouTube पर रिलीज किया जाएगा. YouTube के Creating for India सीरीज में दिखायी जाएगी.
Also Read: Neeraj Chopra: नीरज चोपड़ा की कस्टमाइज XUV कार को बस ने मारी टक्कर, बाल-बाल बचे गोल्ड मेडलिस्ट के चाचा
नीरज चोपड़ा अपने YouTube चैनल में बतायेंगे अपनी संघर्ष की कहानी
नीरज चोपड़ा ने खुद का एक YouTube चैनल बनाया है. उसी के माध्यम से गोल्डन ब्वॉय अपनी संघर्ष की कहानी को दुनियाभर के लोगों को बतायेंगे. इसके जरिये नीरज चोपड़ा दुनियाभर के युवाओं को एथलेटिक्स के लिए जागरुक करेंगे. अपने यूट्यूब चैनल पर नीरज चोपड़ा रेगुलर कटेंट शेयर करेंगे.
Also Read: Neeraj Chopra: भारत को दूसरा गोल्ड दिलाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं नीरज चोपड़ा, देखें VIDEO
JSW स्पोर्ट्स से एसोसिएशन के प्रमुख ने कहा- नीरज चोपड़ा की कहानी युवाओं को करेगी उत्साहित
JSW स्पोर्ट्स के सेल्स और मार्केटिंग प्रमुख दिव्यांशु सिंह ने कहा, YouTube नीरज के लिए अपनी इंस्पायरिंग स्टोरी को शेयर करने का बेहतरीन मंच है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में वीडियो काफी देखा जाता है और लोकप्रिय है. उन्होंने कहा, हमें विश्वास है कि नीरज चोपड़ा लाखों युवाओं के लिए आदर्श रोल मॉडल हो सकते हैं.
टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने रचाा इतिहास
टोक्यो ओलंपिक में नीरज चोपड़ा ने ट्रैक और फील्ड में 87.58 मीटर भाला फेंककर गोल्ड मेडल जीता था और इतिहास रचा था. ट्रैक एंड फील्ड में नीरज चोपड़ा गोल्ड जीतने वाले पहले और एथलेटिक्स में अभिनव बिंद्रा के बाद दुसरे भारतीय खिलाड़ी बन गये.