कानपुर : साहिब श्री गुरूनानक देव जी महाराज के प्रकाशोत्सव पर करीब तीन लाख लोगों के लिए सोमवार को मोतीझील में लंगर छकनेकी व्यवस्था की गई.श्री गुरू सिंह सभा लाटूश रोड द्वारा श्री गुरूनानक देव जी महाराज का 554 वां तीन दिवसीय प्रकाशोत्सव मनाया जा रहा है.रविवार को दूसरे दिन सुबह सात बजे से भाई कुलदीप सिंह, भाई भूपिंदर सिंह गुरदासपुरी, भाई जगतार सिंह जम्मू वाले ने शबद गायन करके संगतों को मुग्ध किया. गुरुद्वारा फतेहगढ़ साहिब के मुख्य ग्रंथी ज्ञानी हरपाल सिंह ने गुरमत विचार रखे.ऐसे ही शाम 6 बजे पाठ श्री रहिरास साहिब जी के बाद स्कूली बच्चों ने कीर्तन किया.उधर लंगर के इंचार्ज मंजीत सिंह सागरी ने बताया कि सोमवार को पूर्वाह्न 11 बजे से लंगर प्रारंभ हो गया है.जिसे 3 लाख लोंगो ने अभी तक छका है.उन्होंने बताया कि 70 कुंतल आटा, 60 कुंतल दाल, 60 कुंतल आलू व गोभी, 30 टीन देशी घी, 4 ट्रक लकड़ी व अन्य सामग्री आयी है जबकि घरों से भी लोग लंगर बनाकर ला रहे हैं. गुरुसिंह सभा के प्रधान सरदार हरविंदर सिंह लार्ड ने संगत का शुक्रिया अदा किया. मदन सिंह, सुखविंदर सिंह लाडी भल्ला, महेंद्र सिंह बिंद्रा, टीटू सागरी आदि लंगर में मौजूद रहे. उधर श्री गुरू सिंह सभा कानपुर महानगर के चेयरमैन सरदार कुलदीप सिंह ने गुरु गोविंद सिंह द्वार को सजाया.
संबंधित खबर
और खबरें