कैब से पहुंचे थे लुटेरे
लुटेरे कैब से यहां तक पहुंचे थे. भागने के दौरान इनकी गाड़ी जाम में फंस गयी. इसके बाद सभी लुटेरे कैब से रुपयों से भरा बैग लेकर उतरे और खुलेआम पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और खुफिया विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. कैब को जब्त कर चालक को हिरासत में लिया गया है.
सीसीटीवी में भागते दिखे लुटेरे
दुकान के अंदर और घटनास्थल से हावड़ा मैदान तक लगे सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगालने का काम शुरू हुआ. सीसीटीवी फुटेज में लुटेरों को भागते हुए देखा गया है. लुटेरे चार की संख्या में थे. खबर लिखे जाने तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. पुलिस कैब चालक से पूछताछ कर रही है.
Also Read: सीबीआई ने पश्चिम बंगाल में चुनाव बाद हुई हिंसा के 9 और आरोपियों पर 50-50 हजार ईनाम देने का किया एलान
इस तरह दिया वारदात को अंजाम
दिलीप वर्मा लोहे के व्यवसायी हैं. बेलिलियस रोड पर ओम ट्रेडिंग नाम से उनकी दुकान है. पीड़ित व्यवसायी के अनुसार, सुबह करीब 11 बजे तीन युवक दुकान के अंदर घुसे और इससे पहले वह कुछ समझ पाते उनलोगों ने पिस्तौल तान दी और बम हाथ में लेकर मारने की धमकी भी दी. लुटेरे रुपयों से भरा बैग छीनकर दुकान के बाहर निकल गये. व्यवसायी के अनुसार, बैग में एक करोड़ रुपये थे.
Also Read: बंगाल की प्रोफेसर से 3.6 लाख की ठगी का जामताड़ा कनेक्शन, साइबर क्राइम गिरोह के दो सदस्य गिरफ्तार
Posted By: Mithilesh Jha