Jharkhand News: कोडरमा जिले के किसी एक प्रोडक्ट को पहचान दिलाने का प्रयास चल रहा है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट (One District One Product) के तहत पहचान दिलाने के लिए कलाकंद का प्रस्ताव भेजा गया था, पर इसे स्वीकार नहीं किया गया है. कलाकंद को वन प्रोडक्ट के तहत पहचान दिलाने का प्रयास अभी भी चल रहा है. वैसे कोडरमा में नींबू को लेकर भी बात थी, जिसे ध्यान में रखते हुए आगामी समय में जिले भर में एक लाख नींबू के पौधे लगाए जाएंगे, ताकि इस दिशा में कदम उठाया जाएगा. इसके साथ ही आलू की खेती को देखते हुए इसे पहचान दिलाने का प्रयास है. वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट को ध्यान में रखते हुए आलू चिप्स पैकिंग यूनिट शुरू करने की योजना है. बहुत जल्द जिले के 20-25 जगहों पर आलू चिप्स पैकिंग यूनिट शुरू किया जाएगा. इसके तहत लोगों को रोजगार भी मिलेगा. इस बात की जानकारी सोमवार को डीसी आदित्य रंजन ने पत्रकारों को दी.
संबंधित खबर
और खबरें