Budaun News: कैंटर-पिकअप की टक्कर में महिला और कंडक्टर की मौत, आधा दर्जन यात्री घायल

बदायूं में मंगलवार सुबह कैंटर और पिकअप की टक्कर में दिल्ली की एक महिला और पिकअप कंडक्टर की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हैं. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 14, 2021 3:02 PM
feature

Budaun News: यूपी के बदायूं में मंगलवार सुबह कैंटर और पिकअप की आमने-सामने से टक्कर हो गई. इसमें दिल्ली की महिला और पिकअप कंडक्टर की मौत हो गई है, जबकि आधा दर्जन यात्री घायल हैं. घायलों को राहगीरों की मदद से पुलिस ने अस्पताल में भर्ती करा दिया है. फिलहाल, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

कैंटर-पिकअप की टक्कर में दो की मौंत

दरअसल, घटना बदायूं के मूसाझाग थाना क्षेत्र गांव फरीदापुर के पास की है, जहां सुबह कैंटर और पिकअप की टक्कर हो गई. कैंटर दातागंज से बदायूं की तरफ जा रही थी, जबकि पिकअप दातागंज सवारी लेकर जा रही थी. इन दोनों वाहनों की टक्कर में मिथिलेश (45वर्ष) निवासी तुग़लकाबाद, दिल्ली की मौत हो गई. इसके साथ ही पिकअप के कंडक्टर बबलू निवासी खानपुरा, दातागंज ने इलाज को ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.

हादसे में आधा दर्जन यात्री घायल

मिली जानकारी के अनुसार, हादसे में आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है. घायलों को पुलिस ने राहगीरों की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया. हादसे की खबर सुनकर मृतकों के परिजन भी मौके पर पहुंच गए. अपनों के शव देखकर परिजनों में कोहराम मच गया.

पुलिस ने दोनों वाहनों को लिया कब्जे में

मिली जानकारी के मुताबिक, मृतक महिला अपनी बेटी के घर दातागंज आ रही थी. इसी बीच रास्ते में हादसा हो गया. पुलिस ने दोनों मृतकों के साथ शव कब्जे में ले लिए हैं. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही दोनों वाहनों को भी कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है.

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version