OnePlus Open Launch In India : वनप्लस (OnePlus) फैन्स के लिए गुड न्यूज है. अगर आप वनप्लस के फोल्डेबल फोन (OnePlus Foldable Phone) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, तो आपका इंतजार (Wait Over) अब खत्म होनेवाला है. वनप्लस ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल (OnePlus X Twitter Handle) के माध्यम से आधिकारिक तौर पर वनप्लस ओपन स्मार्टफोन को टीज (OnePlus Open Smartphone Teaser) किया है. वनप्लस द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा है- A true OnePlus experience awaits. Opening Soon. यानी एक सच्चा वनप्लस अनुभव इंतजार कर रहा है. ओपनिंग सून. टीजर इमेज से यह भी पता चल रहा है कि डिवाइस में गैलेक्सी जेड फोल्ड 5 के समान बुक-स्टाइल डिजाइन मिलेगा. हालांकि टीजर में इसकी लॉन्च डेट (OnePlus Open Launch Date) का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन पिछली लीक से पता चलता है कि यह फोन भारत में 19 अक्टूबर को लॉन्च होगा. आपको बता दें कि हाल ही में यह फोन अभिनेत्री अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) के हाथ में भी देखा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें