50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी के साथ आया Oppo A38 स्मार्टफोन, कीमत जानकर खुश हो जाएंगे
Oppo A38 की खूबियों के बारे में बात करें तो इसमें 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. Oppo का लेटेस्ट स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OPPO ColorOS 13.1 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए यह फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस रिकॉग्निशन से लैस है
By Rajeev Kumar | September 11, 2023 8:59 AM
Oppo A38 Price in India : ओप्पो ने भारत में अपना नया स्मार्टफोन Oppo A38 हाल ही में लॉन्च कर दिया है. बजट रेंज में यह स्मार्टफोन शानदार फीचर्स के साथ आया है. इस फोन में हाई रेजॉल्यूशन कैमरा, हाई रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और 33 वॉट फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है. हम आपको Oppo A38 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत सहित दूसरी डीटेल्स के बारे में बताते हैं.
Oppo A38 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
Oppo A38 की खूबियों के बारे में बात करें, तो इसमें 6.56 इंच की HD+ LCD डिस्प्ले दी गई है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट और 720 Nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. यह स्मार्टफोन ऑक्टा कोर MediaTek Helio G85 प्रॉसेसर से लैस है. स्टोरेज की बात करें, तो इस फोन में 4GB RAM और 128GB इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा बढ़ाया जा सकता है.
Android 13 पर बेस्ड OPPO ColorOS 13.1 पर काम करता है Oppo का लेटेस्ट A38 स्मार्टफोन
Oppo का लेटेस्ट A38 स्मार्टफोन Android 13 पर बेस्ड OPPO ColorOS 13.1 पर काम करता है. सिक्योरिटी के लिए यह फोन फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है. इसमें फेस रिकॉग्निशन यानी फेस लॉक का फीचर भी मिलता है. इसमें USB टाइप-सी चार्जिंग पोर्ट, 3.5mm ऑडियो जैक, ब्लूटूथ और दूसरे कनेक्टिविटी फीचर्स मिलते हैं.
Oppo A38 का कैमरा और कनेक्टिविटी की बात
Oppo A38 के कैमरा सेटअप की बात करें तो ओप्पो ए38 के रियर में 50 मेगापिक्सल का पहला कैमरा और 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा दिया गया है. इस हैंडसेट के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है. कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल 4G सिम, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5mm हेडफोन जैक दिया गया है. इस फोन को पावर देने के लिए 33W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग काे सपोर्ट करनेवाली 5000mAh की बैटरी दी गई है.
Oppo A38 की कितनी है कीमत ?
Oppo A38 की कीमत के बारे में बात करें तो यह फोन 12,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर आता है. यह स्मार्टफोन फिलहाल प्री-ऑर्डर के लिए कंपनी की वेबसाइट पर उपलब्ध है. वहीं डिलीवरी 13 सितंबर से शुरू होगी. यह स्मार्टफोन Flipkart पर मिलेगा. इसे ग्लोइंग गोल्ड और ग्लोइंग ब्लैक कलर ऑप्शंस में खरीदा जा सकता है.