Home Badi Khabar Oscars 2023 Full Winners List: भारत ने रचा इतिहास, यहां देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट

Oscars 2023 Full Winners List: भारत ने रचा इतिहास, यहां देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट

0
Oscars 2023 Full Winners List: भारत ने रचा इतिहास, यहां देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट
backstage during the 89th Annual Academy Awards at Hollywood & Highland Center on February 26, 2017 in Hollywood, California.

ऑस्कर 2023 या यूं कहे 95वां अकादमी पुरस्कार हाल ही में लॉस एंजिल्स में हुआ. जहां भारत ने इतिहास रचते हुए दो बड़े अवॉर्ड्स अपने नाम किये. जहां एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर के ‘नाटु नाटु’ गाने को बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग कैटेगरी में अवॉर्ड मिला. वहीं कार्तिकी गोंजाल्विस के डायरेक्शन में बनी इंडियन शॉर्ट मूवी ‘द एलिफेंट व्हिस्परर्स’ ने भी बेस्ट डॉक्युमेंट्री शॉर्ट मूवी में अवॉर्ड जीता. इसके अलावा एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस ने अधिकांश पुरस्कार जीते. फिल्म को 11 नॉमिनेशन मिले थे और यह ज्यादातर कैटेगरी में जगह बनाने में सफल रही. आइये जानते हैं पूरी विनर लिस्ट…

Oscars 2023 विजेताओं की पूरी सूची
Oscars 2023 full winners list: भारत ने रचा इतिहास, यहां देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट 4
Oscars 2023 full winners list: भारत ने रचा इतिहास, यहां देखें ऑस्कर विनर्स की पूरी लिस्ट 5
Oscars 2023 Full Winners List: ये हैं अन्य विनर्स
  • सर्वश्रेष्ठ रूपांतरित पटकथा – वीमेन टॉकिंग

  • सर्वश्रेष्ठ मूल पटकथा – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस- डैनियल क्वान और डैनियल शाइनर्ट

  • सर्वश्रेष्ठ दृश्य प्रभाव – अवतार: द वे ऑफ वॉटर

  • सर्वश्रेष्ठ प्रोडक्शन डिजाइन – ऑल क्विट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट

  • सर्वश्रेष्ठ मूल स्कोर – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्र्टन फ्रंट (All Quiet on the Western Front)

  • सर्वश्रेष्ठ एनिमेटेड लघु फिल्म – द बॉय, द मोल, द फॉक्स एंड द हॉर्स

  • बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म – द एलिफेंट व्हिस्परर्स

  • बेस्ट कॉस्ट्यूम डिज़ाइन – ब्लैक पैंथर: वकंडा फॉरएवर

  • सर्वश्रेष्ठ अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म – ऑल क्वाइट ऑन द वेस्टर्न फ्रंट (जर्मनी)

  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री – जेमी ली कर्टिस – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस

  • सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता – के हुई क्वान – एवरीथिंग एवरीवेयर ऑल एट वंस

Also Read: Oscars Awards 2023: नाटू नाटू ने रचा इतिहास, मिला बेस्ट ऑरिजिनल सॉन्ग का ऑस्कर अवॉर्ड,PM मोदी ने जाहिर की खुशी Oscars Award 2023: ‘नाटु नाटु’ को मिला ऑस्कर

तेलुगु गीत ‘नाटु नाटु’ के संगीतकार एम. एम. कीरावानी हैं और इसे आवाज काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ने दी है. ‘नाटु नाटु’ का मतलब होता है ‘नाचना’. गीत अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर पर फिल्माया गया है, जिसमें उनके जोरदार नृत्य को भी काफी सराहना मिली है. इससे पहले ‘नाटु नाटु’ के गायक काल भैरव और राहुल सिप्लीगुंज ऑस्कर समारोह में इस तेलुगु गीत पर जोरदार प्रस्तुति दी, जिससे समारोह स्थल पर मौजूद सभी दर्शक झूम उठे थे.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version