शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ और ‘जवान’ ने सिनेमाघरों में गदर मचा दिया था. दोनों फिल्म ने जमकर नोट छापे और दर्शकों को एंटरटेन किया. दिसंबर में उनकी फिल्म ‘डंकी‘ रिलीज हुई, जिसने दर्शकों को हंसाया और रुलाया भी.
फिल्म ‘डंकी’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है. नेटफ्लिक्स ने फिल्म का पोस्टर जारी किया और वेलेंटाइन डे की पूर्व संध्या पर इस रिलीज किया. इसके कैप्शन में लिखा हुआ है, “अपना बैग पैक करें! दुनिया भर में डंकी के बाद, शाहरुख खान घर आ रहे है. डंकी, अब नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीमिंग हो रही है!”
प्रभास की फिल्म ‘सालार’ शाहरुख खान की मूवी डंकी के रिलीज के अगले दिन सिनेमाघरों में आई थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म ने भारत में 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की.
फिल्म ‘सालार’ का हिंदी वर्जन 16 फरवरी से स्ट्रीम किया जा रहा है. आप इसे डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है. बता दें कि इसमें प्रभास के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन, श्रुति हासन, जगपति बाबू, बॉबी सिम्हा, टीनू आनंद प्रमुख भूमिका निभा रहे हैं.
एक लंबे इंतजार के बाद अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ ओटीटी पर रिलीज होगी. फिल्म को आप 16 फरवरी से जी5 पर देख सकते हैं. इस बारे में एक्ट्रेस ने खुद जानकारी दी थी. उन्होंने लिखा था, ‘फाइनली!! सरप्राइज मच अवेटेड फिल्म जी5 पर रिलीज होने जा रही है.’
फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ 5 मई 2023 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. कई विवादों के बावजूद फिल्म ब्लॉकबस्टर बन गई. इसमें सोनिया बलानी और योगिता बिहानी भी अहम किरदार में है.
करण जौहर द्वारा निर्मित, लव स्टोरियां में पूनम गुरुंग, अंकित अरोड़ा, प्रतीक कोठारी, शरनीता रवि ने अहम किरदार निभाया है. छह एपिसोड्स की डॉक्युमेंट्री सीरीज को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
करण वाही और जेनिफर विगेंट की ‘रायसिंघानी बनाम रायसिंघानी’ आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. इसमें फैंस जेनिफर को नये अंदाज में देखेंगे. इसका निर्देशन अनिरुद्ध राजदेरकर ने किया है.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे