कोलकाता के मैदान की खुशबू थे पीके बनर्जी

p k banerjee was the essence of kolkata maidan. कोलकाता/नयी दिल्ली : भारत के महान फुटबॉलरों (Great Footballer) में एक पीके बनर्जी (P K Banerjee) 60 के दशक में खिलाड़ी के रूप में चमके और फिर 70 के दशक के बेहतरीन कोच ‘पीके’ या, प्रदीप ‘दा’ ने जो देश में फुटबॉल के लिए किया, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने खिलाड़ी के रूप में दो ओलिंपिक (मेलबर्न 1956, रोम 1960) और तीन एशियाई खेल (1958, 1962, 1966) में देश का प्रतिनिधित्व किया.

By Mithilesh Jha | March 21, 2020 12:03 PM
feature

कोलकाता/नयी दिल्ली : भारत के महान फुटबॉलरों (Great Footballer) में एक पीके बनर्जी (P K Banerjee) 60 के दशक में खिलाड़ी के रूप में चमके और फिर 70 के दशक के बेहतरीन कोच ‘पीके’ या, प्रदीप ‘दा’ ने जो देश में फुटबॉल के लिए किया, उसे कभी भी भुलाया नहीं जा सकेगा. उन्होंने खिलाड़ी के रूप में दो ओलिंपिक (मेलबर्न 1956, रोम 1960) और तीन एशियाई खेल (1958, 1962, 1966) में देश का प्रतिनिधित्व किया.

पीके सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं थे, बल्कि एक ऐसा किरदार थे, जिसने बंगालियों को पसंद आने वाली हर चीज को पहचान लिया. अच्छी फुटबॉल, शानदार कहानियां और चिरस्थायी बंधन. उनके खेलने के दिनों की कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है.

एक खिलाड़ी के रूप में 1962 जकार्ता एशियाई खेलों का स्वर्ण पदक हासिल किया और अपने पहले बड़े टूर्नामेंट में कोच के रूप में 1970 बैंकॉक में कांस्य पदक दिलाया. उनकी काबिलियत की कोई बराबरी नहीं कर सकता और आगे भी ऐसा होने की संभावना नहीं है.चुन्नी गोस्वामी

मुझे नहीं लगता कि किसी के शॉट में इतनी ताकत होगी, जितनी प्रदीप के शॉट में होती थी. साथ ही मैच के हालात को भांपने की उनकी काबिलियत अद्भुत थी.

चुन्नी गोस्वामी, 1962 स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान

पीके सिर्फ एक खिलाड़ी नहीं थे, बल्कि एक ऐसा किरदार थे, जिसने बंगालियों को पसंद आने वाली हर चीज को पहचान लिया. अच्छी फुटबॉल, शानदार कहानियां और चिरस्थायी बंधन. उनके खेलने के दिनों की कोई वीडियो रिकॉर्डिंग नहीं है, लेकिन आप जरा कल्पना कीजिए कि एशियाई खेलों के एक चरण में जापान और दक्षिण कोरिया के खिलाफ एक खिलाड़ी गोल दाग रहा है.

उनके प्रिय मित्र और 1962 स्वर्ण पदक विजेता टीम के कप्तान चुन्नी गोस्वामी ने एक साक्षात्कार में कहा था, ‘मुझे नहीं लगता कि किसी के शॉट में इतनी ताकत होगी, जितनी प्रदीप के शॉट में होती थी. साथ ही मैच के हालात को भांपने की उनकी काबिलियत अद्भुत थी.’

मैच परिस्थितियों को पढ़ने की क्षमता के कारण बनर्जी 70 से 90 के दशक में भारत के सबसे महान फुटबॉल कोचों में से एक बन गये थे. संभवत: वह भारत के पहले ‘फुटबॉल मैनेजर’ थे, जब यह पद प्रचलन में नहीं था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version