Home Badi Khabar पाकुड़ में एक जनवरी से शुरू होगी धान की खरीदारी, 50 हजार क्विंटल धान खरीदने का रखा गया लक्ष्य

पाकुड़ में एक जनवरी से शुरू होगी धान की खरीदारी, 50 हजार क्विंटल धान खरीदने का रखा गया लक्ष्य

0
पाकुड़ में एक जनवरी से शुरू होगी धान की खरीदारी, 50 हजार क्विंटल धान खरीदने का रखा गया लक्ष्य
Paddy Purchase Last Date Extend

पाकुड़ जिले भर में धान की कटनी शुरू हो गयी है. किसान धान को काटकर अपने खेतों में सूखने के लिए छोड़ दिए हैं. जिले के कुछ जगहों में धान की तैयारी भी शुरू कर दी गयी है. वहीं दूसरी ओर धान की खरीदारी को लेकर सहकारिता विभाग ने प्रारंभिक तैयारी शुरू कर दी है. जिले भर में 1 जनवरी से धान की खरीदारी शुरू कर दी जाएगी. इस बार जिले में 50 हजार क्विंटल धान खरीदने का लक्ष्य रखा गया है. खरीददारी विभिन्न लैंपसों के माध्यम से की जाएगी. धान खरीदारी को लेकर झारखंड राज्य खाद्य एवं असैनिक आपूर्ति निगम लिमिटेड की ओर से मापदंड भी निर्धारित कर दिए गए हैं. मापदंड का पालन कर धान की खरीदारी की जानी है. खरीदारी के लिए 12 लैंपस को अब तक चयनित किया गया है. लैंपस की संख्या और बढ़ायी जा सकती है.


धान खरीदारी के लिए मापदंड

धान खरीदारी के लिए मापदंड भी तय किया गया है. धान अधिप्राप्ति केंद्र धान उत्पादक क्षेत्र में अवस्थित हो, केंद्र पर पूर्व में की गई अधिप्राप्ति की मात्रा एवं निबंधित किसानों की संख्या अंकित होनी चाहिए, केंद्र की भंडारण क्षमता उपलब्ध हो, उपलब्ध भंडारण क्षमता की भौतिक स्थिति अच्छी एवं सुरक्षित हो, निबंधित किसानों से केंद्र की दूरी न्यूनतम होनी चाहिए, जिसका अंकेक्षण पूर्ण हो चुका है एवं अध्यक्ष का चुनाव हो चुका है, उसे प्राथमिकता दी जाए, लैंपस के पास निगम का कोई बकाया न हो. यदि लैंपस द्वारा बकाया जमा कर दिया जाता तो उसका चयन किया जा सकता है.

क्या बोले पदाधिकारी

पाकुड़ जिला सहकारिता प्रसार पदाधिकारी रामनाथ प्रसाद ने धान अधिप्राप्ति लिए अग्रिम तैयारी से संबंधित दिशा निर्देश प्राप्त हुआ है. इसी आलोक में तैयारी प्रारंभ की जा रही है.धान खरीदारी का कार्य दिसंबर महीने में ही शुरू करना था, लेकिन धान को सूखने में कुछ समय लगते हैं इसलिए इसकी खरीदारी 1 जनवरी से की जाएगी. धान खरीदारी को लेकर मूल्य का निर्धारण का आंकड़ा अब तक प्राप्त नहीं हुआ है.

Also Read: पाकुड़ : सीएम हेमंत सोरेन के आगमन पर तैयारियां तेज, 25 को जनसभा को करेंगे संबोधित

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version