T20 World Cup Final: पाकिस्तान की हार पर पंजाब के कॉलेज में बवाल, जमकर चले ईंट-पत्थर, कई छात्र घायल
टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम किया. वहीं पाकिस्तान की हार के बाद पंजाब के एक कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर ईंट-पत्थर भी चले.
By Sanjeet Kumar | November 14, 2022 9:05 AM
PAK vs ENG T20 World Cup Final: इंग्लैंड ने रविवार को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2022 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है. मेलबर्न में खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी जीत ली है. वहीं इस मैच में पाकिस्तान को मिली हार के बाद पंजाब के मोगा में आपसी लड़ाई का मामला सामने आया है. दरअसल, मोगा में एक निजी कॉलेज में छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. इस दौरान जमकर ईंट पत्थर भी चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
पाकिस्तान की हार पर आपस में भिड़े छात्र
यह घटना पंजाब के जिला मोगा में स्तिथ लाला लाजपत राय कॉलेज की है. यहां रविवार की शाम को स्थिति तनावपूर्ण हो गई जब टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल मैच खत्म भी नहीं हुआ था और छात्रों के दो गुट आपस में भिड़ गए. बताया जा रहा है कि पाकिस्तान की हार को देखते हुए यह विवाद बढ़ गया. इस मौके पर जमकर ईंट-पत्थर भी चले. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. हालांकि पुलिस ने दोनों गुटों को समझा बुझाकर राजीनामा करवा दिया है. जिसके बाद घायल छात्रों का एक स्थानीय सरकारी अस्पताल में इलाज भी करवाया गया.
Punjab | Two groups of students clashed with each other in Moga over England-Pakistan T20 cricket match (13.11)
Two groups of students clashed with each other at Lala Lajpat Rai College. They were seen pelting stones at each other. No sloganeering reported: Jaswinder Singh, SHO pic.twitter.com/DLA1ewXCy8
Students of Bihar & J&K, studying in the Lala Lajpat Rai College, Moga fought with each other due to the T-20 match. Students of Bihar were celebrating the victory of England.But students of J&K opposed it which led to fighting among both groups.#EngvsPak#T20WorldCupFinalpic.twitter.com/zAa2zIACGo
गौरतलब है कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में इंग्लैंड की टीम ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया. इसी के साथ इंग्लैंड ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया. पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 137 का स्कोर बनाया था, जवाब में इंग्लैंड ने इस लक्ष्य को 19 ओवर में हासिल कर लिया. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने शानदार 52 रनों की नाबाद पारी खेली. बता दें कि 12 साल पहले पॉल कॉलिंगवुड की टीम ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर 2010 में इंग्लैंड के लिए पहला आईसीसी खिताब जीता था.