अलीगढ़ : पाकिस्तान में हिंदू धार्मिक स्थलों को तोड़े जाने की कड़ी निंदा करते हुए दाराशिकोह फाउंडेशन के अध्यक्ष और मानवाधिकार कार्यकर्ता मोहम्मद आमिर राशिद ने एक पत्र यूनेस्को के डायरेक्टर जनरल ऑड्रे अज़ोले को लिखा है. पत्र लिखकर पाकिस्तान सरकार के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है. आमिर राशिद ने बताया कि पाकिस्तानी फौजियों द्वारा पीओके में कॉफी हाउस बनाने के लिए प्राचीनतम शारदा पीठ के तोड़ा जाना काफी पीड़ा दायक और निंदनीय है. पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान सरकार यहां के अल्पसंख्यकों को उनका हक देने में नाकाम हो रही है. धार्मिक स्थलों पर जबरन धर्म परिवर्तन कराना आम बात हो गया है, पाकिस्तान में हाल ही में जम्मू-कश्मीर में भी भारतीय सेना पर कई आतंकी हमले हुए. PoK में 7 दिन में दो मंदिर तोड़े गए. यूनेस्को द्वारा विरासत स्थल माने जाने वाले शारदा पीठ को पाकिस्तानी सेना ने नष्ट कर दिया था. खबर है कि पाकिस्तानी सेना ने शारदा पीठ की चारदीवारी तोड़ दी. शारदा पीठ एक खंडहर हो चुका हिंदू मंदिर और शिक्षा का प्राचीन केंद्र है, जो पाकिस्तान के आज़ाद कश्मीर की नीलम घाटी में स्थित है. 6वीं और 12वीं शताब्दी ईस्वी के बीच, यह भारतीय उपमहाद्वीप के सबसे प्रमुख मंदिर विश्वविद्यालयों में से एक था. सर्वोच्च न्यायालय के संरक्षण आदेश के बावजूद इस मंदिर को ध्वस्त कर दिया गया था. मंदिर के पास एक कॉफी हाउस बनाया जा रहा है, जिसका उद्घाटन इसी साल किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें