सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से नहीं हारी है पाक टीम
पाकिस्तान की टीम विश्व कप के किसी भी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड से नहीं हारी है. न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 28 टी20 मुकाबले हुए हैं. इनमें पाकिस्तान का पलड़ा भारी रहा है. पाकिस्तान ने 17 जीत दर्ज की है, जबकि न्यूजीलैंड के हिस्से 11 जीत आई है. टी20 वर्ल्ड कप के ठीक पहले भी पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड को उसकी सरजमीं पर सीरीज हराई थी. हालांकि फिलहाल इस वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड ने बेहद दमदार खेल दिखाया है. उसके बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अच्छा संतुलन नजर आ रहा है.
कब और कहां देखें मैच
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच पहला सेमीफाइनल मुकाबला बुधवार (9 नवंबर) को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारतीय समयानुसार 1.30 बजे से शुरू होगा. भारत में इस मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. वहीं आप Disney+ Hotstar ऐप और वेबसाइट पर भी इसकी लाइव स्ट्रीमिंग देख सकते हैं
वेदर-पिच रिपोर्ट
इस पिच पर टॉस काफी अहम होता है. इस सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर 6 मैचों में से 5 में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इस विकेट पर न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 200+ रन जड़े थे. ऐसे में आज के मुकाबले में खूब रन बरसने वाले हैं. मौसम की बात करें तो सिडनी में आज बारिश के आसार हैं, हालांकि मैच के दौरान मौसम के साफ रहने का अनुमान है. यानी आज बिना किसी रुकावट के मैच संपन्न हो सकेगा.
न्यूजीलैंड टीम स्क्वॉड
केन विलियम्सन (कप्तान), मार्टिन गुप्टिल, फिन एलन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, मार्क चैपमैन, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, एडम मिल्ने, ईश सोढ़ी, लॉकी फर्ग्यूसन, टिम साउदी, डेवोन कॉनवे, डेरिल मिशेल, जेम्स नीशम , ट्रेंट बोल्ट.
पाकिस्तान टीम स्क्वॉड
बाबर आजम (कप्तान), आसिफ अली, हैदर अली, खुशदिल शाह, शान मसूद, मोहम्मद हारिस, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), हारिस रउफ, मोहम्मद हसनैन, नसीम शाह , शाहीन अफरीदी.