पाकुड़ : सो रहे तीन बच्चों की गर्दन पर चचेरे मामा ने हसुआ से किया वार, एक की मौत, आरोपी गिरफ्तार

पाकुड़ में एक शख्स ने सो रहे तीन बच्चों की गर्दन पर हसुआ से वार कर दिया. दिल दहला देने वाली इस घटना को बच्चों के चचेरे मामा ने अंजाम दिया है. इस हमले में एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने आरोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2023 12:10 PM
an image

Jharkhand Crime News: पाकुड़ के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मनिकापाड़ा में एक व्यक्ति ने घर में घुस कर तीन छोटे-छोटे बच्चों पर हसुआ से वार कर दिया. सो रहे बच्चों के गर्दन व माथे पर वार होते ही घर के अंदर से चीख-पुकार मच गयी. इस घटना में एक बच्ची की मौत हो गयी. इस खौफनाक घटना के बारे में बताया जाता है कि रिश्ते में चचेरे मामा मनिकापाड़ा निवासी साहेब शेख ने शनिवार की देर शाम इब्राहिम शेख के तीन बच्चों पर धारदार हथियार से वार कर दिया. इसमें दो लड़की और एक लड़का शामिल है.

घटना में आठ वर्षीय अमीना खातून की मौत हो गयी है. वहीं छह वर्षीय अब्दुल शेख और 12 वर्षीय सोराया खातून को बंगाल के एक निजी अस्पताल में इलाज के भर्ती कराया गया है. घटना को अंजाम देकर भाग रहे आरोपी साहेब शेख को ग्रामीणों ने पकड़ लिया. वहीं, इसकी सूचना मुफस्सिल थाना को दी गयी. मुफस्सिल थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और हत्यारोपी मामा को गिरफ्तार कर लिया. वहीं मृतक बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस सभी बिंदुओं पर छानबीन कर रही है.

एक ही बेड पर सो रहे थे तीनों बच्चे

मामले को लेकर चाचा अतिरुल शेख ने बताया कि खाना खाने के बाद तीनों बच्चे एक ही बेड पर सो रहे थे. परिजन खाना खाकर आसपास टहल रहे थे. इसी बीच साहेब शेख हसुवा लेकर घर घुस गया और सो रहे बच्चे पर वार करने लगा. बच्चों की चीखने-चिल्लाने की आवाज आयी तो सुनकर बच्चे के परिजन दौड़े तो देखा कि बच्चा खून से लथपथ है. आनन-फानन में बच्चों को इलाज के लिए पश्चिम बंगाल ले जाया गया जहां पर अमीना खातून की मौत हो गयी. बताया कि सभी बच्चों के गर्दन से लेकर माथे तक वार किया. पुलिस ने घटना में प्रयुक्त धारदार हथियार को जब्त कर लिया है.

तीनों बच्चे मनिका पड़ा उत्क्रमित विद्यालय के छात्र

चाचा ने बताया कि तीनों बच्चे मानिकापाड़ा उत्क्रमित विद्यालय में अध्ययनरत हैं. अब्दुल शेख कक्षा दो व सोराया खातून कक्षा पांच की छात्रा है. वहीं अमीना खातून कक्षा तीन की छात्रा थी.

घटना की सूचना रात के 10:30 से 11 के बीच ग्रामीणों से मिली. ग्रामीणों ने आरोपी को पकड़ कर रखा था. घटनास्थल से घटना में प्रयुक्त हसुआ को बरामद कर लिया गया है. पूछताछ के क्रम में आरोपी ने कुछ बताया नहीं है. पुलिस मामले की जांच कर घटना के पीछे के कारण का पता लगा रही है.

सतीश कुमार, थाना प्रभारी, मुफस्सिल थाना, पाकुड़

Also Read: गिरिडीह पुलिस कस्टडी में शख्स की मौत, पूछताछ के दौरान पिटाई का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Viral Video: मुर्गा-मुर्गी का रोमांटिक Kiss, वायरल वीडियो ने मचाया धमाल

Uttarkashi Video: 25 सेकंड में सबकुछ तबाह…बदहवास भागते दिखे लोग, धराली का रोंगटे खड़े करने वाला VIDEO

Viral Video: शेरनी पर लकड़बग्घों का हमला, ‘सुपरमैन’ की तरह एंट्री मार शेर ने मचाई खलबली, देखें वीडियो

Viral Video: नल के ऊपर चढ़कर नहाते दिखा सांप, वीडियो देखकर उड़ जाएंगे होश

DOWNLOAD APP!
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version