आज का पंचांग 23 मई 2022, कोई भी कार्य करने से पहले जानें आज के पंचांग में शुभ मुहूर्त और अशुभ समय

आज का पंचांग मुहूर्त हमारे हिन्दू धर्म में किसी भी विशेष कार्यक्रम को करने से पहले शुभ मुहूर्त देखा जाता हैं. आइये जानते हैं ज्योतिर्विद दैवज्ञ डॉ श्रीपति त्रिपाठी से आज 23 मई 2022 के पंचांग के जरिए आज की तिथि का हर एक शुभ मुहूर्त व अशुभ समय...

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 23, 2022 4:55 AM
an image

23 मई सोमवार 2022

ज्येष्ठ कृष्ण पक्ष अष्टमी दिन -03:52 उपरांत नवमी

श्री शुभ संवत-2079,शाके-1944, हिजरी सन-1443-44

सूर्योदय-05:01

सूर्यास्त-06:32

सूर्योदय कालीन नक्षत्र – शतभिषा उपरांत पूर्वाभा द्रपद ,योग-ऐन्द्र उपरांत वैधृति ,करण-कौ

सूर्योदय कालीन ग्रह विचार-सूर्य -वृष , चंद्रमा-कुंभ,मंगल-मीन ,बुध-वृष , गुरु-मीन,शुक्र-मीन ,शनि-कुंभ,राहु-मेष,केतु-तुला

चौघड़िया

प्रातः:06:00 से 07:30 अमृत

प्रात:07:30 से 09:00 तक काल

प्रातः 09.00 से 10.30 तक शुभ

प्रातः10:30 से 12:00 रोग

दोपहरः 01.30 से 03.00 तक उद्वेग

शामः 03.00 से 04.30 तक चर

शामः 04.30 से 06.00 तक लाभ

उपाय,आराधना

उपायःप्रतिदिन सुबह और शाम घर में संध्यावंदन के समय कर्पूर जरूर जलाएं.

आराधनाः“ऊँ जयन्ती मङ्गलाकाली भद्रकाली कपालिनी।दुर्गा क्षमा शिवा धात्री स्वाहा स्वधा नमोऽस्तुते”।।

खरीदारी के लिए शुभ समयः शामः 04.30 से 06.00 तक अमृत.

उपायः गुड़ खाकर पानी पीकर कार्य आरंभ करें.

आराधनाःभगवान शंकर जी की आराधना करें.

राहु काल: 07.30 से 9:00 तक.

दिशाशूल-पूर्व एवं आग्नेय

।।अथ राशि फलम्।।

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version