Panchayat Election, Jharkhand News: राज्य में नगर निकाय व पंचायत चुनाव पर अक्तूबर के बाद ही विचार किया जायेगा. काेविड-19 संक्रमण की आशंका के कारण दिसंबर-जनवरी के पहले राज्य सरकार पंचायत चुनाव की तिथि निर्धारित नहीं करेगी. मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे ने कहा कि हाल के दिनों में देश भर में संक्रमितों की संख्या में वृद्धि दर्ज की गयी है. तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए अगले एक-दो महीनों तक चुनाव कार्यक्रम निर्धारित करने पर विचार करना उचित प्रतीत नहीं होता है. श्री चौबे ने कहा कि राज्य सरकार चुनाव से संबंधित मामलों को नजदीक से देख रही है. संक्रमण की समीक्षा के बाद सुरक्षित माहौल में मुख्यमंत्री के निर्देश पर नगर निकाय और पंचायत चुनाव का कार्यक्रम तय किया जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें