पंचायत चुनाव : कड़ी सुरक्षा में 339 केन्द्रों पर आज वोटों की गिनती जारी, कई सीटों पर तृणमूल आगे

पश्चिम बंगाल में हर मतगणना केंद्रों पर एक कंपनी केंद्रीय बल के साथ राज्य पुलिस के कर्मी भी तैनात किया गया है. इसके बावजूद इलाकों में हंगामा और पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार घट रही है.

By Shinki Singh | July 11, 2023 11:29 AM
feature

पश्चिम बंगाल में आज कड़ी सुरक्षा घेरे के बीच त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की गिनती शुरु हो गई . मतगणना केंद्रों के बाहर धारा 144 लागू रहेगा. केंद्रीय बलों के सुरक्षा घेरे के बीच सुबह 8 बजे से मतगणना शुरु हो चुकी है. कई जगहों पर तृणमूल आगे चल रही है ताे कई जगहाें पर लोग जश्न मनाते नजर आ रहे है. हालांकि वोटों की गिनती जारी है और आगे कई फेरबदल देखने को मिलेगा. फिलहाल तृणमूल कई सीटों पर आगे चल रही है.

22 जिलों में  767 स्ट्रांग रूम

ग्राम पंचायत, पंचायत समिति और जिला परिषद के मतपत्रों की गिनती शुरु हो गई है. मतपेटियों की सुरक्षा के लिए राज्य के 22 जिलों में 767 स्ट्रांग रूम बनाये गये हैं. इनमें से कुल 339 केंद्रों पर वोटों की गिनती हो रही है. जानकारी के अनुसार, दक्षिण 24 परगना में गणना केंद्रों की संख्या सबसे अधिक है. यहां 28 केंद्रों पर वोटों की गिनती होगी. मतगणना केंद्रों पर केंद्रीय बलों और राज्य सशस्त्र पुलिस का पहरा लगाया गया है. इसके अलावा क्लोज सर्किट कैमरे से नजर रखी जा रही है.

केंद्रीय बल की तैनाती के बीच हंगामा जारी

हर मतगणना केंद्रों पर एक कंपनी केंद्रीय बल के साथ राज्य पुलिस के कर्मी भी तैनात किया गया है. इसके बावजूद इलाकों में हंगामा और पत्थरबाजी की घटनाएं लगातार घट रही है. वहीं मतदान केंद्रों के भीतर रिटर्निंग ऑफिसर, काउंटिंग ऑफिसर के साथ बीडीओ, सहायक मतगणना अधिकारी मौजूद है.

जिलावार स्ट्रांगरूम की संख्या

दक्षिण 24 परगना- 28, मुर्शिदाबाद- 26,पूर्वी मेदिनीपुर- 25,पूर्वी बर्दवान- 23,उत्तर 24 परगना- 22,पश्चिम मेदिनीपुर- 21, बांकुरा- 22, पुरुलिया-20, बीरभूम- 19, नादिया – 18, हुगली- 18, मालदह-15, हावड़ा- 14, कूचबिहार-12, जलपाईगुड़ी- 10, पश्चिम बर्दवान-8, झारग्राम-8, दक्षिण दिनाजपुर-8, उत्तर दिनाजपुर-8,अलीपुरद्वार-6,दार्जिलिंग-5, कालिम्पोंग-4

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version