पारा शिक्षकों के कार्यक्रम में शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने की रसोइया के मानदेय में Rs 1000 की वृद्धि की घोषणा

शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पारा शिक्षकों से झारखंड को उम्मीद है. पठन-पाठन में सुधार करें, ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा बेहतर हो और 97 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट हो. हम आपको सम्मान और पैसा देंगे. उन्होंने रसोइया के मानदेय में एक हजार रुपये की वृद्धि की घोषणा की.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 14, 2023 10:12 PM
an image

बगोदर (गिरिडीह), कुमार गौरव. झारखंड प्रदेश सहायक अध्यापक महासंघ का 20वां स्थापना दिवस समारोह शनिवार को बगोदर स्टेडियम में मनाया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो व बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह मौजूद थे. स्थापना दिवस समारोह को संबोधित करते हुए शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने कहा कि पारा शिक्षकों से झारखंड को उम्मीद है. पठन-पाठन में सुधार करें, ताकि सरकारी स्कूलों में शिक्षा बेहतर हो और 97 प्रतिशत से अधिक रिजल्ट हो. इसके लिये हम आपको सम्मान और पैसा देंगे. स्कूल छोड़कर फिजूल काम नहीं करें. उन्होंने रसोइया के मानदेय में एक हजार रुपये की बढ़ोतरी की घोषणा की. उन्होंने कहा कि पारा शिक्षकों की तर्ज पर रसोइया के मानदेय में बढ़ोत्तरी धीरे-धीरे की जाएगी.

नियोजन नीति स्पष्ट करे सरकार

माले विधायक विनोद कुमार सिंह ने कहा कि सरकार नियोजन नीति स्पष्ट करे क्योंकि अब ऐसे भी पारा शिक्षकों की टोली है, जो सेवानिवृत होगी. उन्होंने कहा कि एक लंबी लड़ाई के दौरान आपके साथी भी बिछड़ गये. उस दौरान एक नीति बनी थी. सरकार के तीन साल गुजर गये और 2023 एक निगाहों भरा साल है. नियोजन नीति के तहत पारा शिक्षकों को सरकारी शिक्षक बनने का मौका मिल जायेगा, लेकिन नियोजन नीति रद्द होने से उनकी उम्मीद भी टूट गयी. रसोइया के लिए मानदेय बढ़ोत्तरी के साथ ही बीमा की प्रथामिकता हो. इस पर पहल हो. अध्यापक संघ द्वारा छह सूत्री मांगों को लेकर एक ज्ञापन शिक्षा मंत्री को सौंपा गया.

ये हैं छह सूत्री मांगें

भाजपा सरकार द्वारा आंदोलन के क्रम में सहायक अध्यापकों के खिलाफ विभिन्न थानों में दर्ज मुकदमों को वापस लिया जाए, अब तक प्रशिक्षित नहीं हो सके अप्रशिक्षित सहायक अध्यापकों को प्रशिक्षण पूर्ण करने हेतु एक अवसर प्रदान किया जाए समेत अन्य मांगें शामिल हैं. मौके पर उप प्रमुख हरेन्द्र सिंह, मुखिया बंधन महतो, बीस सूत्री अध्यक्ष गुलाम सरवर, शत्रुधन मंडल, रामचंद्र महतो के अलावा सहायक अध्यापक संजय दुबे, चिंटू सिंह, चंदन मेहता, संघ के जिला अध्यक्ष नारायण महतो,  तुलसी महतो , कृष्णा पासवान,  जितेंद्र कुमार , सुखदेव हाजरा , नारायण दास, सुधीर प्रसाद, अजीत कुमार शर्मा , रंजीत टाइगर, रविंद्र कुमार सिंह, कौशल प्रसाद, राजेश चौधरी,   प्रकाश कुमार, महादेव पासवान ,हरीहर मोदी,  मनोज शर्मा, वासुदेव शर्मा, सुखदेव हाजरा , संजय कुमार दुबे , प्रदुमन कुमार सिंह बगोदर -सरिया प्रखंड के अध्यापक मौजूद थे.

Also Read: प्रसिद्ध सूर्यकुंड मेले का केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने किया उद्घाटन, मेले में ये है खास

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version