Parineeti Chopra को ऐसे हुआ था राघव चड्ढा से प्यार, सगाई की अनसीन फोटोज शेयर कर एक्ट्रेस ने बताई कहानी

परिणीति चोपड़ा ने अपने सगाई समारोह की कुछ अनसीन फोटोज शेयर की. तसवीरों में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्हें राघव चड्ढा से कैसे प्यार हुआ. फोटोज पर उनके चाहने वाले अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

By Divya Keshri | May 22, 2023 1:49 PM
an image

परिणीति चोपड़ा ने राघव चड्ढा संग कुछ समय पहले ही सगाई की है. सगाई की अनसीन तसवीरें एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है. तसवीरों के साथ उन्होंने लंबा-चौड़ा कैप्शन भी लिखा है.

परिणीति चोपड़ा ने कैप्शन में लिखा, जब आप जानते हैं, आप जानते हैं. एक साथ नाश्ता किया और मुझे पता था – वो ही द वन है. सबसे अद्भुत व्यक्ति जिसकी शांत शक्ति शांत, शांतिपूर्ण और प्रेरक होगी. उनका समर्थन, हास्य, बुद्धि और मित्रता शुद्ध आनंद है. वह मेरा घर है.

परिणीति चोपड़ा ने लिखा, हमारी सगाई की पार्टी एक सपने को जीने जैसा था – प्यार, हंसी, भावनाओं और ढेर सारे डांस के बीच एक खूबसूरत सपना. जैसे ही हमने अपने प्यारे लोगों को गले लगाया और उनके साथ जश्न मनाया, भावनाएं उमड़ पड़ीं.

एक्ट्रेस ने आगे लिखा, राजकुमारी की कहानियों से प्रभावित एक छोटी लड़की के रूप में, मैंने कल्पना की थी कि मेरी परीकथा कैसे शुरू होगी. अब जबकि यह हो गया है, यह मेरी कल्पना से भी बेहतर है.

तसवीरों पर यूजर्स उन्हें बधाई दे रहे है. इस फोटो में प्रियंका चोपड़ा, राघव को तिलक लगाते हुए दिख रही है. बता दें कि प्रियंका और परिणीति एक-दूसरे से काफी क्लोज है. दोनों बहने अक्सर साथ में हैंगआउट करती दिख जाती है.

इस तसवीर में परिणीति भावुक होती दिख रही है और राघव उन्हें संभालते हुए नजर आ रहे है. ये तसवीर काफी प्यारी है.

परिणीति और राघव ने 13 मई को सगाई किया था. तसवीरें काफी खूबसूरत थी. कपल की सगाई में उनके परिवार और करीबी दोस्त शामिल हुए थे. इसके अलावा इसमें दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी शामिल हुए थे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version