जामताड़ा : सारठ विधायक रणधीर कुमार सिंह को शनिवार को करमाटांड़ के हटिया प्लॉट स्थित दुर्गा मंदिर के समीप शेड निर्माण के शिलान्यास के दौरान उनकी ही पार्टी के नेताओं की ओर से विरोध का सामना करना पड़ा. शेड का शिलान्यास कार्यक्रम का जिप उपाध्यक्ष फूलकुमारी देवी व उनके प्रतिनिधि सह भाजपा नेता महेंद्र मंडल सहित कई भाजपाइयों ने विरोध कर दिया. इसके बाद विधायक ने आनन-फानन में दुर्गा मंदिर में माथा टेका और नारियल फोड़कर शिलान्यास की औपचारिकता निभाने की बात कही. साथ ही वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. जिप उपाध्यक्ष ने शिलान्यास के बोर्ड में नाम नहीं लिखने का आरोप लगाया. इस कारण शिलापट्ट का अनावरण नहीं हो सका. इधर, शेड निर्माण के शिलान्यास की जानकारी विभाग को भी नहीं थी. विभाग के कोई भी अधिकारी कार्यक्रम में मौजूद नहीं थे. जामताड़ा विशेष प्रमंडल के इइ मुकेश कुमार बमबम ने बताया कि शेड निर्माण का टेंडर फाइनल नहीं हुआ है, योजना में विवाद है. शिलान्यास करने की सूचना विधायक ने नहीं दी थी. बताया जाता है कि विधायक रणधीर सिंह के इस कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता पप्पू मंडल, श्यामसुंदर मंडल, समाजसेवी अजीत मंडल, रामरतन मंडल आदि ने विरोध शुरू कर दिया था.
संबंधित खबर
और खबरें