13वें दिन पठान ने की कमाई
शाहरुख खान, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की ‘पठान’ एक्शन से भरपूर है. मूवी की शूटिंग 8 देशों में हुई है. 250 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अबतक दुनियाभर में 832 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. वेवसाइट sacnilkके अनुसार, पठान ने अपने तेरहवें दिन सभी भाषाओं में 9.50 करोड़ की कमाई की. हालांकि ये शुरुआती अनुमान है, जिनमें थोड़ा बहुत फेरबदल संभव है.
दुनियाभर में अबतक हुई इतनी कमाई
शाहरूख खान अभिनीत फिल्म ‘पठान’ का बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन जारी है और फिल्म ने अपनी रिलीज के 12 दिन के अंदर दुनियाभर में 832 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. फिल्म के निर्माता यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने कहा कि सिद्धार्थ आनंद निर्देशित फिल्म ने भारत में शुद्ध 28.50 करोड़ रुपये (हिंदी में 27.50 करोड़ रुपये और डब संस्करण से एक करोड़ रुपये) कमाए हैं. कंपनी की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है, “ ‘पठान’ ने 12 दिन में विदेश में कुल 317.20 करोड़ रुपये और भारत में कुल 515 करोड़ रुपये की कमाई की है.”
Also Read: Pathaan Box office Collection Day 10: शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की धुआंधार कमाई जारी, अब तक कमाए इतने करोड़
पठान की कहानी
कहानी में इस बार विलेन भारत का एक्स रॉ एजेंट जिम (जॉन अब्राहम) है. जो पाकिस्तान के इशारे पर भारत में तबाही लाने वाला है. यह तबाही जैविक तबाही होगी. रक्तबीज से आने वाली इस तबाही को पठान (शाहरुख खान) कैसे रोकेगा. इस मिशन में पाकिस्तानी आईएसआई एजेंट रूबाई (दीपिका पादुकोण) पठान के साथ है, लेकिन क्यों. इसके साथ ही जिम क्यों भारत के खिलाफ है. ये सब सवालों के जवाब जानने के लिए आपको पावर पैक्ड एक्शन फिल्म को देखने की ओर रुख करना होगा. (भाषा इनपुट के साथ)