आठवें दिन हुई इतनी कमाई
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी पठान ने बॉलीवुड पर लगा ग्रहण हटा दिया. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जो आंधी चलाया, उसे देखकर बॉलीवुड काफी खुश है. वेबसाइट Sacnilk की एक रिपोर्ट के अनुसार, पठान ने आठवें दिन सभी भाषाओं के लिए भारत में 19.50 करोड़ की कमाई की. कुल कमाई अबतक 349.75 करोड़ हो चुकी है. उम्मीद है ये आकड़ा और भी बढ़ने वाला है.
पठान का टोटल कलेक्शन
फिल्म ‘पठान’ ने दुनिया भर में 634 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. प्रोडक्शन कंपनी ने बुधवार को यह जानकारी दी. कंपनी ने बताया कि फिल्म ने सातवें दिन घरेलू बाजार में 28 करोड़ रुपये कमाई की. वहीं, विदेशों में फिल्म ने 15 करोड़ रुपये की कमाई की है. कंपनी ने बताया कि 25 जनवरी को रिलीज के बाद फिल्म ने सिर्फ विदेशों में ही 238.5 करोड़ रुपये की कमाई की है जबकि भारतीय बाजार में फिल्म ने 330.25 करोड़ रुपये (हिंदी में 318.50 करोड़ रुपये, तमिल, तेलुगु डब संस्करणों में 11.75 करोड़ रुपये) कमाई की है.
Also Read: Pathaan BO Collection Day 7: ‘पठान’ ने सातवें दिन बटोर डाले इतने करोड़, शाहरुख खान की फिल्म का जलवा बरकरार
जानें फिल्म का बजट
यशराज फिल्म्स बैनर तले बनी पठान में दर्शकों को एक से बढ़कर खूबसूरत लोकेशन देखने को मिला. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म की शूटिंग 8 देशों में हुई है, जिसमें स्पेन, यूएई, मुंबई, तुर्की और फ्रांस मुख्य है. एक्शन-थ्रिलर मूवी पठान के बजट के बारे में बात करें तो ये मूवी 250 करोड़ रुपये में बनकर तैयार हुई है. इसमें हाई लेवल के वीएफएक्स का इस्तेमाल किया गया है. वहीं, पठान के ओटीटी राइट्स पहले ही अमेजन प्राइम वीडियो को 100 करोड़ रुपये में बेच दिए है. (भाषा इनपुट के साथ)