आगरा. ताजनगरी के जिला अस्पताल में अब कार्डियोलॉजी के मरीजों के लिए 5 बेड का आईसीयू वार्ड बनाया गया है. जिसमें बीपी, शुगर, ऑक्सीजन और नेबुलाइजर जैसी जांच की जाएगी. सेहत का ख्याल रखने में अक्सर लोगों को अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है. वहीं अगर दिल को कुछ परेशानी हो जाए तो लोग मोटे खर्चे के बारे में सोचने लगते हैं. यह सोचकर ही उन लोगों का दिल सहम जाता है. क्योंकि दिल के इलाज के लिए अधिकतर बड़े और महंगे अस्पताल में जाना पड़ता है. कई तरह की महंगी जांच होती है. ऐसे में लोगों को डर रहता है कि अब उनकी जेब पूरी तरह से खाली हो सकती है. लेकिन जिला अस्पताल द्वारा शुरू किए गए इस आईसीयू से ऐसे लोगों को निशुल्क और कम समय में अच्छी सुविधा उपलब्ध होगी.
संबंधित खबर
और खबरें