पौष अमावस्या शुभ मुहूर्त
पौष मास की अमावस्या तिथि 10 जनवरी 2024 की रात 08 बजकर 10 मिनट पर प्रारंभ हो रही है. अमावस्या तिथि का समापन 11 जनवरी के दिन शाम 05 बजकर 26 मिनट पर होगा. ऐसे में साल 2024 की पौष अमावस्या 11 जनवरी दिन गुरुवार को मनाई जाएगी.
पौष अमावस्या पर करें ये 4 काम
पौष अमावस्या पर गंगा नदी या घर में ही गंगाजल डालकर स्नान करें. इससे आरोग्य की प्राप्ति होती है. पूर्वजों के निमित्त तर्पण करें. पितरों का श्राद्ध करने के लिए सुबह 11 बजकर 30 मिनट से दोपहर 1 बजे तक के बीच का समय उत्तम माना जाता है. अमावस्या पर दोपहर के समय पितर अपने वंशज के बीच आकर उनसे जल-अन्न प्राप्ति की उम्मीद रखते हैं. ऐसे में इस समय किया गया श्राद्ध 7 पीढ़ियों के पूर्वजों को तृप्त करता है. पूर्वज मोक्ष को प्राप्त होते हैं.
पितृ दोष से मुक्ति दिलाएगा ये दान
पितृ दोष से मुक्ति पाने के लिए पौष अमावस्या पर अन्न, चावल, दूध, घी, कंबल, धन का दान करें. मान्यता हैं कि पितृ दोष से जीवन संकटों से घिर रहता है, लेकिन अमावस्या पर किया श्राद्ध कर्म इससे मुक्ति दिलाता है और वंश में वृद्धि होती है.
Also Read: Paush Amavasya 2024: नए साल 2024 की पहली अमावस्या कब? जानें डेट, शुभ मुहूर्त और महत्व
पीपल की पूजा से पूरे होंगे काम
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार पितृ दोष या फिर पूवर्जों की नाराजगी के कारण परिवार की तरक्की रूक जाती है. वहीं मांगलिक कार्य में बाधाएं आने लगती है. पौष अमावस्या पर पीपल को जल में दूध, चावल, काले तिल मिलाकर सीचें. शाम को पीपल के नीचे तेल का दीपक लगाएं. इससे जीवन का अंधकार समाप्त होता है.