Paush Purnima: साल 2024 में पौष पूर्णिमा कब है? जानें सही तारीख, शुभ मुहूर्त-पूजा विधि, व्रत नियम और महत्व

Paush Purnima 2024: हिंदू धर्म में पूर्णिमा तिथि का विशेष महत्व है. ज्योतिष शास्त्र में पौष पूर्णिमा के दिन स्नान- दान और सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बतलाया गया है. आइए जानते है पूर्णिमा तिथि से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारी के बारे में...

By Radheshyam Kushwaha | December 20, 2023 2:06 PM
an image

Paush Purnima 2024: हिन्दू धर्म में पूर्णिमा तिथि की विशेष महत्व है. पंचांग के पौष मास में शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा को पौष पूर्णिमा कहा जाता है. पूर्णिमा की तिथि चंद्रमा को प्रिय होती है और इस दिन चंद्रमा अपने पूर्ण आकार में होते हैं. ज्योतिष शास्त्र में पौष पूर्णिमा के दिन स्नान- दान और सूर्य देव को अर्घ्य देने का विशेष महत्व बतलाया गया है. पौष मास के समय में किए जाने वाले धार्मिक कर्मकांड की पूर्णता पूर्णिमा पर स्नान करने से सार्थक होती है. पौष पूर्णिमा के दिन काशी, प्रयागराज और हरिद्वार में गंगा स्नान का बड़ा महत्व होता है. आइए जानते है पौष पूर्णिमा तिथि, शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और इस दिन का महत्व…

पौष पूर्णिमा व्रत शुभ मुहूर्त

साल 2024 में पौष पूर्णिमा तिथि की शुरुआत 24 जनवरी 2024 की रात 09 बजकर 52 मिनट से 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को 11 बजकर 26 मिनट पर पूर्णिमा तिथि समाप्त होगी.

पौष पूर्णिमा व्रत और पूजा विधि

पौष पूर्णिमा पर स्नान, दान, जप और व्रत करने से पुण्य की प्राप्ति होती है और मोक्ष मिलता है, इस दिन सूर्य देव की आराधना का विशेष महत्व है.

पूजा विधि

  • पौष पूर्णिमा के दिन सुबह स्नान से पहले व्रत का संकल्प लें.

  • पवित्र नदी या कुंड में स्नान करें और स्नान से पूर्व वरुण देव को प्रणाम करें.

  • स्नान के पश्चात सूर्य मंत्र का उच्चारण करते हुए सूर्य देव को अर्घ्य देना चाहिए.

  • स्नान से निवृत्त होकर भगवान मधुसूदन की पूजा करनी चाहिए और उन्हें नैवेद्य अर्पित करना चाहिए.

  • किसी जरुरतमंद व्यक्ति या ब्राह्मण को भोजन कराकर दान-दक्षिणा देनी चाहिए.

  • दान में तिल, गुड़, कंबल और ऊनी वस्त्र विशेष रूप से देने चाहिए.

Also Read: All Purnima Tithi List: साल 2024 में जनवरी से दिसंबर तक कब-कब है पूर्णिमा तिथि, जानें तारीख और शुभ मुहूर्त
पौष पूर्णिमा का महत्व

वैदिक ज्योतिष और हिन्दू धर्म से जुड़ी मान्यता के अनुसार पौष सूर्य देव का माह कहलाता है, इस मास में सूर्य देव की आराधना से मनुष्य को मोक्ष की प्राप्ति होती है, इसलिए पौष पूर्णिमा के दिन पवित्र नदियों में स्नान और सूर्य देव को अर्घ्य देने की परंपरा है. पौष का महीना सूर्य देव का माह है और पूर्णिमा चंद्रमा की तिथि है. अतः सूर्य और चंद्रमा का यह अद्भूत संगम पौष पूर्णिमा की तिथि को ही होता है, इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों के पूजन से मनोकामनाएं पूर्ण होती है और जीवन में आने वाली बाधाएं दूर होती है.

साल 2024 में पड़ने वाली सभी पूर्णिमा तिथि की लिस्ट

  • 25 जनवरी 2024 दिन गुरुवार को पौष पूर्णिमा व्रत

  • 24 फरवरी 2024 दिन शनिवार को माघ पूर्णिमा व्रत

  • 25 मार्च 2024 दिन सोमवार को फाल्गुन पूर्णिमा व्रत

  • 23 अप्रैल 2024 दिन मंगलवार को चैत्र पूर्णिमा व्रत

  • 23 मई 2024 दिन गुरुवार को वैशाख पूर्णिमा व्रत

  • 22 जून 2024 दिन शनिवार को ज्येष्ठ पूर्णिमा व्रत

  • 21 जुलाई 2024 दिन रविवार को आषाढ़ पूर्णिमा व्रत

  • 19 अगस्त 2024 दिन सोमवार को श्रावण पूर्णिमा व्रत

  • 18 सितंबर 2024 दिन बुधवार को भाद्रपद पूर्णिमा व्

  • 17 अक्टूबर 2024 दिन गुरुवार को अश्विन पूर्णिमा व्रत

  • 15 नवंबर 2024 दिन शुक्रवार को कार्तिक पूर्णिमा व्रत

  • 15 दिसंबर 2024 दिन रविवार को मार्गशीर्ष पूर्णिमा व्रत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version