Putrada Ekadashi 2024: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है. पुत्रदा एकादशी का व्रत 21 जनवरी 2024 दिन रविवार को रखा जाएगा.
पौष माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को पुत्रदा एकादशी के नाम से जाना जाता है. साल में पुत्रदा एकादशी का व्रत दो बार आता है. पहला पौष माह में दूसरा सावन के महीने में.
पुत्रदा एकादशी का व्रत अक्सर महिलाएं या विवाहित जोड़े रखते हैं, जो पति-पत्नी संतान प्राप्ति की कामना रखते हैं. पुत्रदा एकदाशी का व्रत रखकर विष्णु जी की पूजा की जाती है.
एकादशी व्रत का पालन करने से भगवान विष्णु सुख, समृद्धि का आशीर्वाद देते हैं, इस व्रत को पूरे नियमों के साथ रखने से संतान सुख की प्राप्ति भी होती है.
पुत्रदा एकादशी का व्रत संतान प्राप्ति के साथ-साथ संतान की समस्याओं के निवारण के लिए भी किया जाता है, इसीलिए इस व्रत को करते समय पूरे नियमों का पालन करना चाहिए.
पुत्रदा एकादशी के व्रत का पारण 22 जनवरी को किया जाएगा. इस दिन आप सुबह 07 बजकर 14 मिनट से लेकर 9 बजकर 21 मिनट के बीच व्रत का पारण कर सकते हैं.
चाईबासा के लिए रवाना हुए राहुल गांधी, आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में आज होगा बड़ा फैसला
Shibu Soren Funeral PHOTOS: पिता को अंतिम विदाई देते हुए फफक पड़े सीएम हेमंत सोरेन, देखिए रुला देने वाली वो 10 तस्वीरें
शिक्षा मंत्री की हालत नाजुक, विश्व आदिवासी दिवस पर होने वाला कार्यक्रम स्थगित
शिबू सोरेन को श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, नेमरा से बरलंगा तक 10 किमी से लंबा जाम, VIP भी फंसे